Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आखिरकार बदल गई चुनाव की तारीख, अब 25 नवंबर को होगा मतदान।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है। अब राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 23 को नहीं बल्कि 25 नवंबर को मतदान होगा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है। अब राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 23 को नहीं बल्कि 25 नवंबर को मतदान होगा।
वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग ने आज बुधवार को मतदान की तारीखों में फेरबदल किया है।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के मुताबिक 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी होने के कारण मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है। लोगों ने तारीख बदलने हेतु पत्र लिखे थे।
पाली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद पीपी चौधरी ने भी निर्वाचन आयोग को राजस्थान चुनाव की तारीख (23 नवंबर) बदलने के लिए पत्र लिखा था।
राजस्थान में इस तरह रहेगा चुनावी कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तिथि - 30 अक्टूबर
नामांकन करने की अंतिम तिथि - 6 नवंबर
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि - 9 नवंबर
मतदान की तिथि - 25 नवंबर
मतगणना की तिथि - 3 दिसंबर
राजस्थान की 5 करोड़ जनता तय करेगी नेताओं का भाग्य -
बतादें, राज्य विधानसभा (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav) के पिछले चुनाव (2018) में कुल 200 सीटों में कांग्रेस को 99 एवं बीजेपी को 73 सीटें मिलीं।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80,545 मतदाता हैं।
इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरूष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता शामिल हैं।
2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे। इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थीं।
Must Read: राजस्थान में किसानों की चिंता करने वाली भाजपा सरकार जल्द आने वाली है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.