कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते कुल 61 मेडल, शूटिंग के नहीं होने पदकों में नुकसान

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो गया है। खेलों के इस महाकुंभ में इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया और भारत के लिए कुल 61 मेडल जीते और पदक तालिका में भारत को चौथा स्थान दिलाया।

भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते कुल 61 मेडल, शूटिंग के नहीं होने पदकों में नुकसान

नई दिल्ली | Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो गया है। खेलों के इस महाकुंभ में इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया और भारत के लिए कुल 61 मेडल जीते और पदक तालिका में भारत को चौथा स्थान दिलाया।

इन खेलों में मिले इतने पदक

  • एथलेटिक्स 8 मेडल - 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल।
  • बैडमिंटन में 6 मेडल - 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज।
  • बॉक्सिंग में 7 मेडल - 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज।
  • जूडो में 3 मेडल - 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज।
  • लॉन बाउल में 2 मेडल - 1 गोल्ड और 1 सिल्वर।
  • पावरलिफिंग में 1 गोल्ड मेडल।
  • स्क्वैश में 2 ब्रॉन्ज मेडल।
  • टेबल टैनिस में 7 मेडल - 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल।
  • रेस्लिंग में 12 मेडल - 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल।
  • वेटलेफ्टिंग में 10 मेडल - 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल।
  • मेंस हॉकी में सिल्वर मेडल और विमेंस हॉकी टीम में ब्रॉन्ज मेडल।
  • क्रिकेट में सिल्वर।

ये भी पढ़ें:- 28 अगस्त को IND vs PAK का मुकाबला: एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित, इन्हें मिला मौका और ये हुए बाहर, जानें पूरा कार्यक्रम

2018 में मिला था तीसरा स्थान, जीते थे 66 मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 61 मेडल जीते हैं और मेडल तालिका में चौथे स्थान पर है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग के नहीं होने से भारत को पदकों में नुकसान हुआ है, क्योंकि हमेशा से शूटिंग में भारत का दबदबा रहा है और भारत ने उसमें कई पदक जीते है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत ने 66 मेडल जीते थे। जिसमें से सबसे ज्यादा 16 मेडल शूटिंग में ही आए थे तब भारत तीसरे स्थान पर रहा था।

Must Read: अगर कोहली ने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया तो बाकी एशिया कप में उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा : शास्त्री

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :