BJP सरकार रोजगार के लिए प्रतिबद्ध: Rajasthan की भाजपा सरकार युवाओं को समर्पित, 5 साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार:— सीएम भजनलाल शर्मा

एक मजबूत और समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी होती है। इस लिए राजस्थान सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरपुर अवसर उपलब्ध करवा रही है। राज्य में 8वीं से लेकर 12वीं तक मैरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 3 साल तक इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टेबलेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है।

Rajasthan की भाजपा सरकार युवाओं को समर्पित, 5 साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार:— सीएम भजनलाल शर्मा


जयपुर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं को समर्पित है। ऐसे में युवाओं के लिए भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में 10 लाख रोजगार सृजन करेगी।

सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को  जयपुर के बस्सी तहसील के बेनाडा धार्म में अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित प्रति सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।