BJP सरकार रोजगार के लिए प्रतिबद्ध: Rajasthan की भाजपा सरकार युवाओं को समर्पित, 5 साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार:— सीएम भजनलाल शर्मा

एक मजबूत और समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी होती है। इस लिए राजस्थान सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरपुर अवसर उपलब्ध करवा रही है। राज्य में 8वीं से लेकर 12वीं तक मैरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 3 साल तक इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टेबलेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है।

Rajasthan की भाजपा सरकार युवाओं को समर्पित, 5 साल में सरकारी और निजी क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार:— सीएम भजनलाल शर्मा


जयपुर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार युवाओं को समर्पित है। ऐसे में युवाओं के लिए भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में 10 लाख रोजगार सृजन करेगी।

सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को  जयपुर के बस्सी तहसील के बेनाडा धार्म में अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा की ओर से आयोजित प्रति सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 


सीएम शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है कि हम जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का प्रयास करें।

समाज में  आपसी भाईचारे की भावना तथा सर्व समाज को साथ लेकर चलने से ही हम विकसित राजस्थान का संकल्प साकार कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एक मजबूत और समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी होती है। इस लिए राजस्थान सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरपुर अवसर उपलब्ध करवा रही है।

राज्य में 8वीं से लेकर 12वीं तक मैरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 3 साल तक इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ टेबलेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे है। 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित कम्पनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम संचालित करने के लिए प्रदेश के सभी संभागों में राजस्थान फिनिशिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।

युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा। राज्य में 20 नए आईटीआई और 10 पॉलीटेक्नीक कॉलेज खोले जाएंगे। स्वामी विवेकानन्द स्कॉलरशिप फॉर अकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत विद्यार्थियों की देश-विदेश में उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

कौशल विकास के लिए स्टेट स्किल पॉलिसी बनाकर 2 साल में लगभग 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। अटल इनोवेशन स्टूडियो की स्थापना से रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5 साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचन्द शर्मा तथा प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण कांजला सहित महासभा के विभिन्न पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Must Read: अब पुलिस संडे को लगाएगी झाडू, हथियारों की होगी सफाई, पाली पुलिस अधीक्षक ने शुरू किया नवाचार

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :