सीएम की जोधपुर को एक और सौगात: सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में न्यूरो इंटरवेन्शन लैब को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय में न्यूरो इंटरवेन्शन लैब की स्थापना के प्रस्ताव तथा आवश्यक उपकरणों के लिए 10 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।

सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में  न्यूरो इंटरवेन्शन लैब को दी मंजूरी

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot ) ने जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय (Mathuradas Mathur Hospital ) में न्यूरो इंटरवेन्शन लैब की स्थापना के प्रस्ताव तथा आवश्यक उपकरणों के लिए 10 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मथुरादास माथुर अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग मेें चिकित्सा सुविधाएं और सुदृढ़ हो सकेंगी तथा न्यूरो साइंस से जुड़े जटिल रोगों के निदान में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में यह लैब स्थापित करने की घोषण की थी। इस क्रम में उन्होंने न्यूरो इंटरवेन्शन लैब को स्थापित करने तथा इसके लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की स्वीकृति दी है।  वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर एवं जोधपुर के चिकित्सा महाविद्यालयों में एंडोक्राइनोलोजी विभाग में सहायक आचार्य के एक-एक पद सृजित करने की मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में हार्मोन संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि के साथ ही कोविड-19 संक्रमण में एंडोक्राइनोलोजी विशेषज्ञ की सेवाओं की आवश्यकता दृष्टिगत हुई है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दृष्टि से मितव्ययता परिपत्र के प्रावधानों में शिथिलता देते हुए इन पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। 

Must Read: सिरोही की महिला वनरक्षक ने रेस्क्यू सेंटर में लगाई वन्यजीवों की तस्वीरें, लोगों को वनजीवों के प्रति कर रही है जागरूक

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :