जैसलमेर तनोट माता मंदिर का विकास: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर तनोट माता मंदिर के मास्टर प्लान को लेकर की चर्चा, मंदिर को विश्व स्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश
तनोट माता मंदिन केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है। ऐसे में इस मंदिर के विकास के लिए मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध रूप से काम करने और विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
जयपुर, 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि तनोट माता मंदिन केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है।
ऐसे में इस मंदिर के विकास के लिए मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध रूप से काम करने और विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाएंगे, इससे यहां आने वाले पर्यटक देश के प्रति गौरवान्वित हों तथा उनमें देशभक्ति का भाव जागृत हो।
सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंदिर तथा प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं।
उन्होंने कहा कि मंदिर को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाते हुए स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और आर्थिक अवसरों का सृजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने मंदिर क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट, डेजर्ट सफारी सहित मंदिर के मास्टर प्लान के तहत बनने वाले सभी अत्याधुनिक सुविधाओं की समीक्षा की।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
Must Read: महागौरी का पूजन और कन्याओं का पूजन करें, प्राप्त होंगे ये फल
पढें अध्यात्म खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.