CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के छात्रों की इस साल जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट, नहीं मिलेगा प्रमाण पत्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल परीक्षा परिणाम जारी करने में कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बार छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड द्वारा सिर्फ 0.1 प्रतिशत उन विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल परीक्षा परिणाम जारी करने में कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बार छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड द्वारा सिर्फ 0.1 प्रतिशत उन विद्यार्थियों को योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। बता दें कि, बीते शुक्रवार को बोर्ड ने 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है।
ये भी पढ़ें:- Alert In Rajasthan: कोरोना के बीच राजस्थान में नई बीमारी ‘मंकीपॉक्स’ को लेकर अलर्ट, सभी जिलों को दिए गए ये निर्देश
नहीं मिलेगा किसी को प्रमाण पत्र
सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने के अलावा इस बार किसी को प्रमाण पत्र भी नहीं देगा। बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 26 अप्रेल 2022 से 15 जून 2022 तक हुई थी।
ये भी पढ़ें:- खुशखबर : बीसलपुर बांध में आया दो महीने का पानी, अब त्रिवेणी नदी बढ़ाएगी जलस्तर
इस बार ऐसे दिए गए नंबर
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अन्तर्गत टर्म 1 और 2 में हुई थी। रिजल्ट के साथ बोर्ड ने अपना मार्किंग फार्मूला तैयार किया है। सीबीएसई ने टर्म 1 थ्योरी के लिए 30 प्रतिशत और टर्म 2 थ्योरी के लिए 70 प्रतशित रखा है। इसके अलावा प्रैक्टकिल में टर्म 1 व टर्म 2 दोनों को बराबर रखा गया है। इस साल बीते साल की तुलना में परीक्षा परिणाम प्रतिशत कम है। बीते साल 2021 में जहां रिजल्ट 99.37 प्रतशित था। वहीं इस साल पास का प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। सीबीएसई परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
Must Read: तूफान के दौरान अपनी जान बचाने के लिए पांच युवा करीब 10 किमी तैरकर सुंदरबन पहुंचे
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.