Sirohi @ रावल ब्राह्मण समाज समारोह: रावल ब्राह्मण समाज का जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित, सुरेश मांडवा रावल स्वाभिमान मंच के संयोजक

रावल स्वाभिमान मंच द्वारा रावल ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह गोयली रोड स्थित समाज की छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए 14 जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलाए मौजूद रही।

रावल ब्राह्मण समाज का जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित, सुरेश मांडवा रावल स्वाभिमान मंच के संयोजक

सिरोही।
रावल स्वाभिमान मंच द्वारा रावल ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह गोयली रोड स्थित समाज की छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों पर निर्वाचित हुए 14 जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में समाज के युवा, बुजुर्ग, महिलाए मौजूद रही। रावल स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के दौरान मंच संरक्षक राकेश रावल, नारायण रावल आल्पा, देवाराम भन्दर, समाज के वरिष्ठ बाबूलाल फलवदी, मूलशंकर तंवरी,चंपालाल  सेऊडा सहित अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरआत की।

इस दौरान मंच के संरक्षक नारायण रावल आल्पा ने कहा समाज में एकजुटता कैसे हो इसको लेकर स्वाभिमान मंच लगातार प्रयासरत है। महेंद्र रावल भंदर ने कहा की स्वाभिमान मंच के जरिए युवा समाज की बागडोर सँभालने के लिए आगे आ रहे है यह समाज के लिए शुभ सन्देश है। प्रकाशराज जीरावल ने मंच के सामाजिक उत्थान के लिए गए कार्यों से समाज को अवगत करवाया। वही इस दौरान समाज के 54 जनप्रतिनिधियों का  प्रमाण पत्र, दुप्पटा व तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान  जिला परिषद सदस्य रतन देवी, पिण्डवाड़ा पंचायत समिति सदस्य वीणादेवी, आल्पा सरपंच नारायण रावल, वीरवाडा सरपंच योगेश रावल, नया सानवडा सरपंच अल्का रावल , गोल सरपंच इंद्रा रावल, मनादर सरपंच सुमित्रा रावल सहित अन्य सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच, पार्षद का सम्मान किया गया। साथ ही  खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने वाली तीन बालिकाओं का ही मंच द्वारा सम्मान किया गया।


सम्मान के बाद स्वाभिमान मंच के नए संयोजक की घोषणा की गई। मंच के नए संयोजक के रूप में सुरेश रावल मांडवा की घोषणा की गई। इसके साथ ही रमेश रावल काणदर, राहुल रावल सिरोही को मंच सचिव बनाया गया। इसी प्रकार गुजरात संयोजक विनोद रावल सूरत, राजस्थान संयोजक प्रकाशराज रावल, व दक्षिण भारत संयोजक के रूप विष्णु रावल चेन्नई की घोषणा की गई।साथ ही आगामी समय में कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान   नारायण रावल आल्पा दिनेश रावल अरठवाडा, मुकेश रावल उथमन,  दिनेश रावल पालड़ी,  नरेश रावल,राजू रावल, विनोद रावल, विष्णु रावल, अनिल रावल,  परेश रावल, हिम्मत रावल, विक्रम रावल मौजूद रहे।

Must Read: जय महादेव शिक्षा संस्था की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में कनुभाई रावल को सर्व सहमति से बनाया अध्यक्ष

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :