Nagaur Bus Accident: नागौर में ट्रक से टकराकर पलटी बस, 3 की मौत दो दर्जन घायल 

नागौर जिले में बीती देर रात ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

नागौर में ट्रक से टकराकर पलटी बस, 3 की मौत दो दर्जन घायल 
File Photo

नागौर | राजस्थान के नागौर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई हैं और दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, नागौर जिले में बीती देर रात ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। घायलों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायल लोग सहायता के लिए चीखते रहे। रात को लंबे समय तक एंबुलेंस के अभाव में मरीज तड़पते रहे।

ये भी पढ़ें:- Jalore Youth Murder: सेठ के यहां जी तोड़ मेहनत के मेहनताने में मिली मौत

जानकारी के अनुसार, ये भीषण सड़क हादसा जिले के मूंडवा रोड पर अठियासर पुलिया के पास हुआ। सोमवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे एक मिनी बस ट्रक से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने बीकानेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कई बच्चे और महिलाएं भी घायल हैं।  हादसे का शिकार हुई बस में श्रद्धालु सवार थे जो जुझाला से दर्शन करके वापस अपने घर नोखा के लिए लौट रहे थे तभी आधी रात को ये हादसा हो गया। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच ‘सचिन पायलट’ का दिल्ली कूच

Must Read: गहलोत सरकार ने शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक आयोजनों की दी छूट, लोगों ने कहा धुलंडी शाम को नहीं दिन में खेलते है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :