दंगल पर भाई—बहन का प्यार देखें 19 से: रक्षाबंधन से पहले बहन की कलाई पर भाई बांधेगा राखी, बहन देगी भाई की रक्षा का वचन, राजस्थान के देवरिया गांव की कहानी

रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते का एक पावन पर्व माना जाता है इसमें कहने को तो बहन अपने भाई को राखी बांधती है, और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है, लेकिन इस बार रक्षा बंधन से पूर्व भाई बहन को राखि बांधेगा और बहन भाई को रक्षा का वचन देगी। जी हां, यह होगा दंगल टीवी के नए नाटक रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल में।

रक्षाबंधन से पहले बहन की कलाई पर भाई बांधेगा राखी, बहन देगी भाई की रक्षा का वचन, राजस्थान के देवरिया गांव की कहानी

गणपत सिंह मांडोली, 9929420786

मुंबई।
रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते का एक पावन पर्व माना जाता है इसमें कहने को तो बहन अपने भाई को राखी बांधती है, और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है, लेकिन इस बार रक्षा बंधन से पूर्व भाई बहन को राखि बांधेगा और बहन भाई को रक्षा का वचन देगी। जी हां, यह होगा दंगल टीवी के नए नाटक "रक्षाबंधन- रसाल अपने भाई की ढाल" में। दंगल टीवी की ओर से 19 जुलाई से इस नाटक का प्रसारण किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने वाली यह कहानी दंगल टीवी सोमवार से शु्क्रवार शाम 7.30 पर शुरू होगा। इस शो का कॉन्सेप्ट नया और अनोखा है जो दर्शकों को लुभाने वाला है।


राजस्थान के देवरिया गांव की कहानी
सीरियल रक्षाबंधन की कहानी राजस्थान के देवरिया गांव के एक बहन और भाई के अटूट रिश्ते की है। जहां बहन अपने भाई की हर मुश्किल में उसकी ढाल बनी खड़ी रहती है। अपने भाई शिवराज पर आए हर संकट का निवारण करती है ये बहन रसाल। जो ये मानती है कि अगर एक भाई अपनी बहन से राखी बंधवा के उसकी रक्षा का वचन दे सकता है तो एक बहन अपने भाई से राखी बंधवा के उसकी रक्षा का वचन क्यों नही दे सकती।


सीरियल में सौतेली मां से नया मोड़
ये ऐसा रिश्ता है वो चन्दन जैसा पावन है और दीपक और ज्योति जैसा अनोखा है।ये कहानी एक बहन और भाई की भावनाओं से भरे सफर की है। कहानी में नया मोड तब आता है जब इनकी जिंदगी में सौतेली मां आती है जो इन बहन भाई को अलग करने की और उनकी संपत्ति और जायदाद हड़पने की कोशिश करती है। रसाल कैसे अपने  भाई की ढाल बनकर उसकी रक्षा करती है इस कहानी का मूल स्वरूप यही है।


दर्शकों को ओरिजनल कहानियों की पेशकश:सिंघल 
दंगल टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल (Manish Singhal, Managing Director of Dangal TV)का कहना है कि दंगल टीवी पर, हम मानते हैं कि यह हमारे दर्शक हैं जो हमारी सफलता के लिए जिम्मेदार हैं। दंगल टीवी पर, हम अपनी ओरिजनल कहानियों की पेशकश को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और अपने दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का एक मात्र स्थान बनने की योजना बना रहे हैं। दंगल टीवी पर हमारा लक्ष्य सामाजिक रूप से संबंधित, महिला सशक्तिकरण की कहानी बताने पर है। आज के समय में जब पूरी दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है, हम दंगल टीवी पर एक ऐसी कहानी लाना चाहते हैं, जो न केवल पारिवारिक एकता की बात करती है, बल्कि भाई-बहनों के इस रिश्ते का जश्न भी मनाती है और इस तथ्य को रेखांकित करती है कि महिलाएं घर और बाहर पुरुषों के बराबर हैं। हमारे  लिए दंगल में, यह सिर्फ रेटिंग की बात नहीं है, बल्कि यह विश्वास भी है कि कुछ कहानियों को बताने की जरूरत है और यह कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम छोटे शहरों में अपनी महिलाओं की आकांक्षाओं को बदलें और प्रतिबिंबित करें। इतना ही नहीं हमने अपने एक प्रोमो में टीकाकरण अभियान को इस उम्मीद में कैप्चर किया है कि यह हम सभी वयस्कों को भी समय पर टीके लेने की याद दिलाता है। 19 जुलाई 2021 से सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले हमारे नए शो रक्षाबंधन रसाल अपने भाई की ढाल को देखें और अपना प्यार बरसाएं सिर्फ दंगल टीवी पर।"

रसाल में हार्दिक तो शि​वराज में अजिंक्य मिश्रा की अदाकारी
सीरियल में रसाल का रोल हार्दिक शर्मा ने और शिवराज की भूमिका अजिंक्य मिश्रा ने निभाई है। सीरियल में चकोरी का रोल नायरा बनर्जी कर रही हैं जिन्होंने हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में काफी काम किया है। स्टार प्लस के शो दिव्य दृष्टि और एक्सक्यूज़ मी मैडम में उनकी अदाकारी सराही गई है। टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पाएगा फेम एक्टर निशांत मलकानी ने रक्षाबंधन शो में उमेद सिंह का रोल किया है। बिग बॉस में नजर आ चुके निशांत ने रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और बेजुबान इश्क जैसी फिल्मों में भी अदाकारी की है। निरहुआ हिंदुस्तानी 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी अभिनेत्री संचिता बनर्जी इस शो में फूली के रोल में दिखाई देंगी।

Must Read: गुजरात के स्टैच्यु ऑफ यूनिटी में आदिवासी संस्कृति और व्यंजन की भावना का एक उत्सव आदि बाजार का शुभारम्भ

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :