Sirohi राज्यसभा सांसद डांगी का जन्मदिन: MP Neeraj Dangi के 52वें जन्मदिन पर सिरोही के रेवदर ब्लॉक में रक्तदान शिविर आयोजित
राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 52 वें जन्मदिन पर प्रदेशभर में उनके समर्थकों ने आयोजन किए। इस दौरान सिरोही के रेवदर ब्लॉक मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
सिरोही।
राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के 52 वें जन्मदिन पर प्रदेशभर में उनके समर्थकों ने आयोजन किए। इस दौरान सिरोही के रेवदर ब्लॉक मुख्यालय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
रेवदर ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस रेवदर-आबूरोड, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल के साथ समस्त प्रकोष्ठ की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवदर में शिविर लगाया गया।
इस दौरान शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह देवडा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्णवीरसिंह देवडा रोहुआ, जिला उपाध्यक्ष भवानीसिंह भटाणा,अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हिमपालसिंह देवल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हर्षुल अग्रवाल, हीराभाई अग्रवाल आदि ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्षुल अग्रवाल ने बताया कि सांसद नीरज डांगी द्वारा समय—समय पर जनसेवार्थ के कार्य के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील की जाती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद नीरज डांगी के जन्म दिन पर जनसेवार्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लाखाराम चौधरी, ओमप्रकाश पालीवाल,सवाराम चौधरी, ललित भाट, दलपतसिंह हडमतिया, नारायणसिंह सांगराली,
मजहर हुसैन, मानाराम चौधरी, देवाराम पुरोहित, फिरोज सोरडा, रावताराम चौधरी, भूराराम कोली, कैलाश मेघवाल, पिन्टू मेघवाल, सुरेश प्रजापत, शकूर खान, शिव शंकर कर्मावत, पूराराम मेघवाल, नारायण प्रजापत, मदन जोशी, चन्दनसिंह मकावल, भैराराम चौधरी, कमलेश मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्रित
रेवदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इनमें राजेन्द्रसिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच खंगारराम मेघवाल, उपसरपंच डूंगरसिंह देवडा, मुकेश मेघवाल रामपुरा, प्रकाश चौधरी, धीराराम मेघवाल, जैसाराम मेघवाल, पीराराम भील, अलताफ नागौरी, नाथाराम कोली गोरेली, शिवराजसिंह, पूनमचन्द पुरोहित, सरीफ नागौरी, दिग्विजयसिंह बीका, भीमसिंह लूणोल, प्रकाश जोशी बांट, मुकेश जोशी बांट, गुलाबसिंह वरमाण, लक्ष्मणसिंह सोढा, हुकमसिंह रायपुर, महेश अग्रवाल, गणपतसिंह हरणी, हेमाराम देवासी, कानाराम मेघवाल, भवानीसिंह सरणकाखेडा, ओमप्रकाश कोली समेत दर्जनों कांर्यकर्ताओं व शुभचिन्तकों ने रक्तदान किया।
वहीं रक्तदान शिविर के संग्रहण के लिए रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल अस्पताल ब्लड़ बैंक की टीम का आभार जताया गया।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह देवडा व कृष्णवीरसिंह देवडा ने मेडिकल टीम का आभार जताया। शिविर में ब्लडबैंक की ओर से धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा रक्त लिया गया।
Must Read: सिरोही सहित प्रदेश के 18 जिलों के 2486 गांवों में करीब 5 लाख नए ‘हर घर जल‘ कनेक्शन की मंजूरी
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.