भाजपा का सुशासन दिवस : भारत रत्न वाजपेयी की जयंती पर भाजपा देशभर में मनाएगी सुशासन दिवस, जयपुर में भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

‘‘सुशासन दिवस‘‘ के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सुशासन दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

भारत रत्न वाजपेयी की जयंती पर भाजपा देशभर में मनाएगी सुशासन दिवस, जयपुर में भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ

जयपुर, 24 दिसंबर 2024। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर देशभर में ‘‘सुशासन दिवस‘‘ मनाया जाएगा।

‘‘सुशासन दिवस‘‘ के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

सुशासन दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन, कविताओं का वाचन, बूथ के युवाओं द्वारा वाजपेयी के योगदान पर चर्चा की जाएगी।

वहीं मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन यात्रा निकाली जाएगी और चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद जिला स्तर पर अटल जी के जीवन और उनके योगदान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

अटल जन्म शताब्दी के लिए ‘‘लोगो प्रतियोगिता‘‘ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित ‘‘लोगो‘‘ को अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही अटल जी की सरकार द्वारा पोखरण-2 का परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, एनडीए की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुशासन दिवस के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, प्रदेश मंत्री अजीत मांढण, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Must Read: बंगाल में गुंडा राज चरम पर, कानून व्यवस्था ध्वस्त और अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का अपराध कर रही है ममता बनर्जीः- गौरव भाटिया

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :