बेखौफ शराब ठेकेदार, अवैध बिक्री जोरों पर: भीनमाल : रात आठ बजे बाद भी धड़ल्ले से शराब के ठेकों से बिकती शराब , प्रशासन ने साधा मौन
प्रदेशभर में भले ही आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब की दुकानें रात आठ बजे बाद बंद हो जाती है। लेकिन भीनमाल में आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब की दुकाने रात आठ से 12 बजे तक खुली रहती है।
- पुलिस की गाड़ी भी रही है गश्त पर, लेकिन अवैध शराब की बिक्री को रोक नहीं पा रही है
- आबकारी विभाग के अधिकारियो ने शराब की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से साधा मौन
राजेन्द्रसिंह दूदौड़
जालोर।
प्रदेशभर में भले ही आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब की दुकानें रात आठ बजे बाद बंद हो जाती है। लेकिन भीनमाल में आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब की दुकाने रात आठ से 12 बजे तक खुली रहती है। रात के आठ बजे के बाद इन दुकानों की शराब की बिक्री दुगुनी हो जाती है। पुलिस व आबाकारी विभाग के अधिकारी पूरी तरह से मौन साध रखा है।
शटर के नीचे से होती है शराब की बिक्री
शराब की दुकानों से रात के आठ बजे बाद भले ही शटर बंद कर देते है। लेकिन शराब की दुकान के अंदर बैठा हुआ व्यक्ति शटर के नीचे से शराब व बीयर की बोतले निकाल कर देता है। दुकान के बाहर इनका ही एक व्यक्ति खड़ा रहता है जो शराब के रुपए लेता है।
नमकीन व पानी की दुकान से अवैध शराब की बिक्री
शराब के ठेकों के पास ही पानी व नमकीन की दुकानें खोल रखी है। इन दुकानों में सभी प्रकार के शराब के ब्रांड की बोतले रखी हुई होती है। रात के आठ बजे से अघोषित रुप से नमकीन व पानी की दुकानें से शराब की धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती है।
शराब माफियाओं के हौसंले बुलंद
पुलिस की गाड़ी कस्बे में रात को गश्त करती है। लेकिन हैरत इस बात की है कि पुलिस को नमकीन पानी की दुकानों की आड़ में चल रहा शराब का अवैध कारोबार नजर तक नहीं आ रहा है या कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि उन्होंने जानबूझकर आंखे मूँद रखी है। इसीलिए शराब माफिया बेखौफ होकर शराब की बिक्री करते है। पुलिस का उनको बिलकुल भी खौफ नहीं है। यह वजह है कि शराब माफिया तेजी से अपना कारोबार फैला रहे है।
आबकारी विभाग को तो कोई मतलब ही नहीं है
कस्बे में आबकारी विभाग का थाना भी है और स्टाफ भी पूरा लगा हुआ है। इसके अलवा आबकारी विभाग का आबकारी निरीक्षक भी कार्यरत है। लेकिन आबकारी विभाग का पहराधिकारी व आबकारी निरीक्षक अवैध शराब माफियों पर हाथ तक नहीं डाल रहे है। विभाग के अधिकारियों को लोगों ने कई बार अवैध शराब बिक्री की शिकायत की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
कार्रवाही करेंगे
रात आठ बजे बाद अगर आबकारी विभाग की ओर से आवंटित शराब की दुकान से शराब की बिक्री हो रही है तो कार्रवाही करेंगे। शराब के पास पानी व नमकीन की दुकानों से अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाही करेंगे।
- रविन्द्रप्रतापसिंह, आबकारी निरीक्षक भीनमाल।
Must Read: बाबा रामदेव जी के दशर्न कर सालासर धाम जा रहे लोगों का काल बना ट्रक, पांच की मौत कई गंभीर
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.