समाज में ऐसे भामाशाह की आवश्यकता: Jalore के हाडेचा में विद्यालय के जर्जर भवन को देख आगे आए समाज के भामाशाह भंसाली, विद्यालय और पशु चिकित्सालय भवन बनाने की जताई इच्छा
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से भेंट कर अपने विद्यालय के जर्जर भवन के निर्माण एवं पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण की इच्छा जताई
जालोर।
अगर समाज में बदलाव लाना है तो इसकी शुरूआत स्वयं से करनी होगी, इसी सोच के साथ अगर कोई समाज के लिए आगे आता है तो निश्चित ही बदलाव और विकास होता नजर आएगा।
जालोर के हाडेचा में जर्जर विद्यालय भवन को देखने के बाद भामाशाह बाबूलाल भंसाली ने पहल करते हुए नए भवन के निर्माण की इच्छा जताई।
इतना ही नहीं, भंसाली ने पशु चिकित्सालय भवन का भी निर्माण करवाने की इच्छा लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात की।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की प्रेरणा से अब भामाशाह बाबूलाल भंसाली हाडेचा में एक पशु चिकित्सालय भवन और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का निर्माण करवाएंगे।
हाडेचा से शिक्षा प्राप्त की थी भंसाली ने
जिले में कोरोना काल में आमजन के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता एवं सुविधांए उपलब्ध करवाने वाले आबू रोड स्थित भंसाली इंजिनियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बाबूलाल मिश्रीमल भंसाली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाडेचा स्थित इसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की है।
हाडेचा के इस विद्यालय का भवन 50 वर्ष से भी अधिक पुराना है। अब इस भवन की स्थिति जर्जर हो रही है। हादसा भी हो सकता है।
ऐसे में वर्तमान में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए और आधुनिक सुविधाओं से आधारित भवन की आवश्यकता है।
इसके चलते बाबूलाल भंसाली ने जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से भेंट कर विद्यालय भवन के निर्माण की इच्छा जताई।
विद्यालय भवन बनने से विद्यार्थियों को सभी तरह की शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होगी।
पशु—पक्षी प्रेमी भंसाली अस्पताल भवन का भी करवाएंगे निर्माण
बाबूलाल भंसाली का यह पशु—पक्षियों से प्रेम ही है कि विद्यालय भवन के अतिरिक्त पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण की भी उन्होंने इच्छा जताई।
अब हाडेचा में राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण किया जाएगा।
इस भवन में चिकित्सकों के लिए आवास का निर्माण भी किया जाएगा।
आधुनिक उपकरणों द्वारा जांच व इलाज की व्यवस्था होगी।
इससे हाडेचा एवं आसपास के नेहड क्षेत्र के पशुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी।
जालोर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भामाशाह बाबूलाल भंसाली द्वारा करवाये जा रहे इन भवनों के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके साथ ही कोरोना काल में भंसाली द्वारा जिलेवासियों के लिए उपलब्ध करवाई गई विभिन्न सुविधाओं एवं सहायता के लिए साधुवाद दिया।
गौरतलब है कि भामाशाह भंसाली ने कोरोना काल में समय—समय पर जिलेवासियों को ऑक्सीजन प्लांट,ऑक्सीजन सिलेंडर,अस्पताल सहित विभिन्न सुविधांए उपलब्ध करवाई है।
Must Read: कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले 91 फीसदी कम हुए केस, देशभर में बेहतर रिकवरी दर
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.