Bigg Boss 16:: आज से भाईजान ‘सलमान’ दिखेंगे टीवी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’
टीवी दर्शक कलर्स चैलन पर रात साढ़े 9 बजे शो का मजा उठा सकते हैं।
नई दिल्ली | टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की आज शनिवार से शुरूआत हो रही है। बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को दर्शक आज बिग बॉस के सेट पर देख सकेंगे। सलमान करीब 12 सीजन से लगातार बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अपने चहेत भाई जान को देखने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है।
टीवी दर्शक कलर्स चैलन पर रात साढ़े 9 बजे शो का मजा उठा सकते हैं। जो लोग टीवी पर ये शो नहीं देख सकते वो लाइव मोबाइल पर वूट ऐप के जरिए इस शो का आनंद ले सकते हैं। इस बार बिग बॉस सीजन 16 में शो की थीम और फॉर्मेट भी नया होगा।
ये भी पढ़ें:- Covid 19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में 3,805 नए कोविड मामले, कोरोना टीकाकरण 218 करोड़ के पार
इस बार बिग बॉस हाउस में भी कुछ अलग हट के देखने को मिले वाला है। बिग बॉस के बेडरूम में भी एंट्री आसान नहीं होगी। इसे पाने के लिए भी कंटेस्टेंट्स के बीच रोचक गेम होगा। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के बीच कभी खुशी कभी कम का दौर भी आएगा।
ये भी पढ़ें:- हिमाचल: चलती कार पर पलटा सेब से भरा ट्रक, 3 की मौत
Must Read: श्रेया घोषाल ने बेबी बंप के साथ ऐलान किया नाम श्रेयादित्य
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.