T—20 World Cup @ सोशल मीडिया पर ड्रामा: भारत पाक मैच से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैंस डाल रहे हैं मीम्स, #BaapBaapHotaHai हो रहा है ट्रेड

T20 World Cup  के महा युद्ध के लिए संडे को और शानदार बनाने के लिए फैन्स भी सोशल मीडिया पर उतर चुके हैं। मैच से पहले ही फैन्स ने टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया है

भारत पाक मैच से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैंस डाल रहे हैं मीम्स, #BaapBaapHotaHai हो रहा है ट्रेड

नई दिल्ली।  
T20 World Cup  के महा युद्ध के लिए संडे को और शानदार बनाने के लिए फैन्स भी सोशल मीडिया पर उतर चुके हैं। मैच से पहले ही फैन्स ने टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया है और हर इंडियन फैन टीम इंडिया को जीतना देखना चाहती है इसके साथ—साथ वो पल वापस से महसूस करना चाहती है जब  T20 world Cup के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, और सुनहरे अक्षरों में नाम दर्ज़ करवाया था। आज का मुक़ाबला काफी ज़बरदस्त होने वाला है, क्यूंकि जिस दिन का पूरा विश्व इंतज़ार कर रहा था वो दो दिन आ गया है।   Koo यूजर्स ने इस मैच से जोड़ते हुए टीम इंडिया को 'पिताजी' बताया तो वहीं पाकिस्तान को 'बेटा' और कुछ इस तरह से फोटो के जरिए मजे लिए।

बता दें, अमूमन भारत पाक मैच के दौरान #indvpak हैशटैग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पर ट्रेंड करता है, लेकिन आज एक और नया हैशटैग चल रहा है और वो है # BaapBaapHotaHai.लोग इस हैशटैग के साथ पाकिस्तान का मजाक भी उड़ा रहे हैं। 'बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के मजाक उड़ाया जा रहा है। आज करवाचौथ पर भारत-पाकिस्तान मैच होने पर यूजर लिख रहे है कि "आज सभी औरतें अपने पति के लिए व्रत नहीं भारत की जीत के लिए व्रत रख रही है ताकि भारत इस बार फिर जीत सके"|

Must Read: कोरोना के चलते स्थगित हुई होम गार्ड स्वयं सेवकों की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू, 21 से किए जाएंगे नामांकन

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :