36 लोगों की मौत: बॉलीवुड ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव, देश में आज बढ़कर सामने आए 10,649 नए केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 649 नए केस मिले हैं और 36 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ 10677 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस 96 हजार 442 रह गए हैं।
नई दिल्ली | देश पिछले तीन-चार दिनों कम दर्ज किए जा रहे कोरोना संक्रमण के नए मामले आज फिर से बढ़कर सामने आए हैं। इसी बीच बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए है। एक्टर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि, कोरोना का खतरा अभी बरकरार है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 649 नए केस मिले हैं और 36 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ 10677 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस 96 हजार 442 रह गए हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 27 हजार 452
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 37 लाख 44 हजार 301
अभी कुल एक्टिव केस - 96 हजार 442
अबतक कुल टीकाकरण - 210 करोड़ 58 लाख 83 हजार 682
- राजस्थान बीते दिन कोरोना के 352 नए केस दर्ज हुए है और जयपुर-झालावाड़ में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 3894 रह गई है। सर्वाधिक 73 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं।
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 959 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 939 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामले 4,656 रह गए हैं।
- तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 560 नए मामले सामने आए और 670 लोग ठीक हुए। अब सक्रिय मामले 5,732 रह गए हैं।
अमिताभ बोले- संपर्क में आने वाले तत्काल जांच कराए
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने फिर से कोरोना संक्रमित होने के बाद कहा कि वह कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में उनके संपर्क में आए लोगों से तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया है। बता दें कि, अमिताभ बच्चन इससे पहले जुलाई 2020 में भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। तब उनके साथ उनके एक्टर बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.