India vs England तीसरा टेस्ट मैच: लीड्स में होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर हुए फिट

इंग्लैंड बनाम इंडिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर फिट हो गए हैं। शार्दूल ठाकुर के लिए टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। रहाणे ने कहा कि शार्दूल एकदम फिट हैं और चयन के लिए तैयार ....

लीड्स में होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर हुए फिट

नई दिल्ली, एजेंसी। 
इंग्लैंड बनाम इंडिया(India vs England ) के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर फिट हो गए हैं। शार्दूल ठाकुर के लिए टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल कांफ्रेंस में यह जानकारी दी है। रहाणे ने कहा कि शार्दूल एकदम फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं, हमें सिर्फ देखना होगा कि हम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगे। गौरतलब है कि शार्दूल पहले टेस्ट में चोट लगने की वजह से लॉड््र्स में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। रहाणे की जगह पर प्लेइंग इलेवन में इशांत शर्मा को टीम में जगह दी गई थी।

भारत ने इस मैच को 151 रन जीता था। इशांत शर्मा ने दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इनके अलावा मोहम्मद शमी ने 3, सिराज ने सबसे ज्यादा 8 और बुमराह ने 3 विकेट लिए थे। ऐसे में इस बाद तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शार्दूल को जगह बना पाना आसान नहीं होगा। वहीं रहाणे ने कहा कि रोटेशन नीति अपनाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला। ऐसे में सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए तैयार हैं। रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा की धीमी गति से बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि वह टीम के जरूरत के मुताबिक हर खिलाड़ी योगदान दे रहे हैं। अभी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया।

Must Read: साउथैम्पटन में आज भी बारिश की संभावना, अब रिजर्व दिन में खेला जा सकता है मैच

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :