Firstbharat.in की खबर का असर: जालोर रानीवाड़ा के बड़गांव में एसपी के निर्देशों के बाद जमीन विवाद में नामजद मुकदमा दर्ज, Firstbharat.in ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकाशित किया था समाचार
राजस्थान के जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव में जमीन विवाद को लेकर एक विधवा महिला और उनकी बेटियों को परेशान करने के मामले में आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया। Firstbharat.in में पीड़िता की शिकायत के बाद समाचार चलाया गया।
जालोर।
राजस्थान के जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव में जमीन विवाद को लेकर एक विधवा महिला और उनकी बेटियों को परेशान करने के मामले में आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया। https://firstbharat.in/ में पीड़िता की शिकायत के बाद समाचार चलाया गया। इस पर जालोर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानाधिकारी को मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच के लिए निर्देशित किया। रानीवाडा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो लोगों पर नामजद और 15 से 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक जिले के रानीवाड़ा तहसील के बडग़ांव के बीचों बीच मंडार रोड पर सवा दो बीघा जमीन में बनी आलीशान कोठी को खाली करवाने व जबरदस्ती कब्जा करने के मामले में पीड़िता मारिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस निरीक्षक पदमाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को बड़गांव निवासी मारिया ने एक परिवाद पेश किया था। इस में रघुनाथसिंह निवासी धामसीन व सूरजदास निवासी जालोर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने परिवाद में बताया कि रघुनाथसिंह, सूरजदास सहित भूमाफिय जमीन खाली करने को लेकर धमकिया दे रहे थे। कुछ लोगों ने जमीन के खाली भाग पर जबरन तारबंदी कर अवैध कब्जा कर लिया। जमीन पर कब्जा करने वाली लोग शराब पार्टी कर रहे है और पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। परिवाद ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने पीड़िता के घर से सामान भी चोरी कर लिया।
Firstbharat.in बना पीड़ित परिवार का सहारा
भूमाफियाओं के आतंक से परेशान पीड़िता ने Firstbharat.in के प्रधान संपादक गणपत सिंह मांडोली से संपर्क किया। पीड़िता की शिकायत पर Firstbharat.in ने लगातार समाचार प्रकाशित किया था। Firstbharat.in ने "गहलोत सरकार में भूमाफियाओं का आतंक, अबला नारी की नहीं हो रही सुनवाई...," "भू—माफिया पीड़िता की जमीन पर कर रहे है शराब पार्टी, जालोर के बड़गांव में भूमाफियां सरेराह दे रहे है धमकी, जमीन खाली करो नहीं तो गांव में रहना कर देंगे मुश्किल" और "जालोर के रानीवाड़ा थाना इलाके के बड़गांव में भूमाफियाओं ने बेशकिमती जमीन पर किया कब्जा, परिवादी लगा रही है न्याय की गुहार" शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। पीड़िता की आवाज जालोर पुलिस अधीक्षक और पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचाई। इस पर जालोर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने रानीवाड़ा थाना पुलिस को मामला दर्ज करने और पीड़िता की शिकायत पर निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।
Jalore रानीवाड़ा में भूमाफियाओं का आतंक
Jalore में भूमाफियाओं का जंगलराज
Jalore @ रानीवाड़ा तहसील का मामला
https://firstbharat.in/Terror-of-land-mafia-in-Gehlot-government-Abla-woman-is-not-being-heard
Must Read: बरलूट थाने की नाकाबंदी में पकड़े गए तस्कर को कर दिया था फरार
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.