Jalore @ रानीवाड़ा तहसील का मामला: गहलोत सरकार में भूमाफियाओं का आतंक, अबला नारी की नहीं हो रही सुनवाई...,भू—माफिया पीड़िता की जमीन पर कर रहे है शराब पार्टी
जिले के रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव के बीचों बीच मंडार रोड पर सवा दो बीघा जमीन में बनी आलीशान कोठी को खाली करवाने के लिए अब भूमाफिया ने मुम्बई के गुडों की सुपारी दी है। इस आलीशान कोठी में रहने वाली विधवा महिला और उसकी दो बेटियों को अनहोनी होने की आशंका सता रही है।
गणपतसिंह मांडोली
जालोर।
जिले के रानीवाड़ा तहसील के बड़गांव के बीचों बीच मंडार रोड पर सवा दो बीघा जमीन में बनी आलीशान कोठी को खाली करवाने के लिए अब भूमाफिया ने मुम्बई के गुडों की सुपारी दी है। इस आलीशान कोठी में रहने वाली विधवा महिला और उसकी दो बेटियों को अनहोनी होने की आशंका सता रही है। लाचार और परेशान पीड़िता ने मुख्यमंत्री, महिला आयोग, डीजी व जिला पुलिस अधीक्षक को भूमाफिया के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में खुद के सहित मां व बहन की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बड़ गांव में मोहम्मद व अबास बोहरा मुसलमान की सामूहिक जमीन मुख्य सड़क पर है। दोनों की संयुक्त खसरा संख्या 1781 में 0.3600 हैक्टेयर सरहद मौजा बड़ गांव में आई हुई है। मोहम्मद का निधन वर्ष 2005 व अबास का निधन वर्ष 2014 में हो चुका है। दोनों के निधन के बाद भूमि पर अबास के वारिशान कुतुबुदीन पुत्र अबास, दुर्रया पुत्री अबास तथा नपीसा पत्नी अबास व नफिसा पत्नी मोहम्मद,फातमा पुत्री मोहम्मद, मुणिरा पुत्री मोहम्मद व मारिया पुत्री मोहम्मद खातेदार के रुप में काबिज है। जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मारिया ने बताया कि मेरे चाचा का पुत्र कुतुबुदीन मुम्बई में रहता है। पीछे बड़गांव में सिर्फ तीन महिलाएं ही रहती है। मारिया ने आरोप लगाया उक्त जमीन कीमती होने के चलते मुनीरा हुसैन काशवाला, शरीन मरी लोखनवाला, हुसैन अमीर लोखनवाला, शकीना युसूफ लोखनवाला, सिराज सैईफुदीन पारानवाला ने गुंडा प्रवृति और बदमाश लोगों के साथ मिलकर हमारी मालिकाना हक की जमीन हो हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। इन लोगों ने धामसीन निवासी रघुनाथसिंह, सूरजदास, बलवंत पुरोहित जैतपुरा समेत 15-20 लोगों के साथ एकराय होकर रात में हमारी जमीन में घुसे और रातों रात कब्जा कर तारबंदी और पक्का निर्माण कर लिया। महिलाएं होने के कारण भूमाफिया धमकी देकर जमीन को खाली करवाने में लगे हुए है। मकानों के ताले तोड़ कर सामान, पलंग, बेड कुर्सिया समेत कॉकरी का सारा सामान भी चोरी करके ले गए है।
अब भू माफिया शराब पार्टी कर दे रहे है धमकी
खाली पड़ी जमीन पर रोजाना शाम के समय भूमाफिया व गुंडे लोग शराब की पार्टी कर रहे है। इन्हे कोई रोकने वाला नहीं है। मुनीरा हुसैन काशवाला, शरीन मरी लोखनवाला, हुसैन अमीर लोखनवाला, शकीना युसूफ लोखनवाला, सिराज सैईफुदीन पारानवाला बदमाशों से मिलकर मारिया सहित बहन व मां की हत्या की साजिश रच रहे है। मारिया ने ज्ञापन में आरोप लगायाा कि भूमाफिया अश्लील संगीन वारदात कर सकते है।
रानीवाड़ा में भूमाफियाओं का आतंक
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.