राजस्थान जयपुर में प्रशासन का नवाचार : राजधानी में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन चलाएगा चुप्पी तोड़ो अभियान

राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से 15 से 45 वर्ष की महिलाओं एवं बच्चियों को मैनस्ट्रुअल हैल्थ हाईजीन मेनेजमेन्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए ‘चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया जाएगा।

राजधानी में महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन चलाएगा चुप्पी तोड़ो अभियान

जयपुर।
राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से 15 से 45 वर्ष की महिलाओं एवं बच्चियों को मैनस्ट्रुअल हैल्थ हाईजीन मेनेजमेन्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए ‘चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया जाएगा।
इसी के साथ गुड टच बेड टच के बारे में भी छोटी बच्चियों को जागरूक किया जाएगा। कलेक्टर राजन विशाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागर में शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता, चिकित्सा विभाग, जिला परिषद, आदि के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की कार्य-योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। 
विशाल ने कहा कि मैनस्ट्रुअल हैल्थ हाईजीन एक संवेदनशील विषय है। इसके बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है।


इस अभियान के तहत शिक्षकों की मैपिंग कर ट्रैनिंग करवाई जाएगी। इससे वे विद्यालय में इस विषय पर बच्चियों को जागरूक कर सकें। 
इसके साथ ही कक्षा 09 से 12वीं तक की वे बालिकाएं जिनकी उपस्थिति विद्यालय में अच्छी हैं उन्हें विद्यालय में हाईजीन ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाएगा।
जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस विषय पर महिलाओं एवं बच्चियों में जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) शंकर लाल सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Must Read: Rajasthan Medical Relief Society की बैठक में विधायक Sanyam Lodha ने अव्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :