कोरोना पर सीएम की रिव्यू मीटिंग: वीकेंड लॉकडाउन अब वीक होने की ओर, नई पांबदियों के साथ सीएम गहलोत रविवार को मीटिंग में कर सकते है घोषणा

CM अशोक गहलोत भी लगातार मीटिंग कर रहे है। एक ओर नाइट कर्फ्यू लगाया, कोरोना केस में बढ़ोतरी, वीकेंड लॉकडाउन लगाया अब वीक के सात दिन और लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसका फैसला रविवार को होने वाली मीटिंग में किया जाएगा।

वीकेंड लॉकडाउन अब वीक होने की ओर, नई पांबदियों के साथ सीएम  गहलोत रविवार को मीटिंग में कर सकते है घोषणा

जयपुर। 
प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में CM अशोक गहलोत भी लगातार मीटिंग कर रहे है। एक ओर नाइट कर्फ्यू लगाया, कोरोना केस में बढ़ोतरी, वीकेंड लॉकडाउन लगाया अब वीक के सात दिन और लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसका फैसला रविवार को होने वाली मीटिंग में किया जाएगा। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। आज प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना कोर ग्रुप और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोराना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ नई पाबंदियां लगाने पर फैसला हो सकता है।

वीकेंड लॉकडाउन अगले सप्ताह जारी रखने पर फैसला हो सकता है। विशेषज्ञों ने सरकार को वीकेंड लॉकडाउन कम कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का सुझाव दिया है। इस बार वीकेंड कर्फ्यू में पाबंदियां कम हैं, अगले सप्ताह आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सबकुछ बंद रखने का विकल्प अपनाया जा सकता है। सीएम की बैठक में कोरोना की जिलेवार हालात का विश्लेषण करने के साथ वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की जा रही है। कोरोना के ज्यादा प्रकोप वाले जिलों में ज्यादा सख्ती करने का सुझाव दिया है। कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक 5 बजे से बाजार बंद करने और शाम 6 से सुबह 5 बजे तक के कर्फ्यू में सख्ती होगी। अब तक पुलिस बाहर घूमने वालों के प्रति नरम थी, अब सख्ती के आदेश दिए जाएंगे।
सीएम ने ऑक्सीजन सप्लाई पर की रिव्यू मीटिंग 
सीएम की बैठक में प्रदेश भर में ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी रिव्यू हुआ है। सीएम ने ऑक्सीजन के सप्लाई चेन सिस्टम की लगातार मॉनिटरिंग कर अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट नहीं आने देने के निर्देश दिए हैंं। चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव ने सीएम को बताया कि सभी ऑक्सीजन प्लांट्स की लगातार निगरानी की जा रही है। ड्रग कंट्रोलर ने हर प्लांट की निगरानी शुरू कर दी है और सबसे पहले मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई जरूरी कर दी है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की बात सामने आ रही है। राजस्थान में वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 9,046 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 37 लोगों की मौत हुई। राजस्थान में यह अब तक मिले संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। आज मिले मरीजों के बाद बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार गई।
इस संख्या के साथ राजस्थान देश का 10वां ऐसा राज्य बन गया, जहां 4 लाख से ज्यादा संक्रमित केस आ चुके हैं। राज्य में आज जयपुर, जोधपुर और कोटा ऐसे शहर है, जो सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं। इन तीनों ही शहरों में एक-एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं । आज जिलेवार कोरोना मरीजों की बात करें तो जयपुर में 1,484, जोधपुर 1,265, कोटा 1,049, उदयपुर 783, अलवर 591, भीलवाड़ा 407 और बीकानेर में 326 मरीज मिले हैं।

Must Read: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ने के बजाए बिखर रही कांगेस! अब यहां के पार्टी नेता ने कहा- कांग्रेस अलविदा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :