लोकसभा में ‘आदर्श घोटाले’ की गूंज: गृहमंत्री अमित शाह से कहा-बोर्ड के कारनामों की सजा निवेशकों को नहीं मिलें

सांसद हनुमान बेनीवाल ने की निवेशकों की राशि लौटाने की मांग

गृहमंत्री अमित शाह से कहा-बोर्ड के कारनामों की सजा निवेशकों को नहीं मिलें

सिरोही। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डूबे निवेशकों की राशि को लेकर मामला उठाया। उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि लाखों निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए इस सोसाइटी ने हड़प लिए। ऐसे में सोसायटी के बोर्ड ने जो गलती की उसकी सजा निवेशकों को नहीं मिलनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि निर्धन लोग, ठेले चलाने वाले तथा मजदूरों ने अपनी मेहनत की कमाई की राशि इस सोसाइटी में निवेश की थी और आज वो दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसे में सरकार को गंभीरता के साथ इस सोसाइटी को लेकर चल रहे प्रकरणों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने तथा हस्तक्षेप करके निवेशकों के पैसे दिलवाने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि राजस्थान से जुड़ी ऐसी दो तीन सोसायटियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिन्होंने निवेशकों की राशि हड़प ली ताकि एक संदेश भविष्य के लिए जाए।

Must Read: जल जीवन मिशन की समय सीमा मार्च 2026 तक बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :