राजस्थान की सड़कों पर अवॉर्ड: Rajasthan में बेहतरीन सड़क मार्ग को लेकर मिला राज्य को मिला फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप का खिताब

अब यहां के बेहतरीन सड़क मार्ग ने प्रदेश को एक ओर पहचान दिलाई है वो है फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप की। जी हां, कोंडे नास्ट ट्रैवलर की ओर से प्रतिष्ठित रीडर्स ट्रैवलर अवार्ड-2021 की घोषणा में राजस्थान को फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप के खिताब से नवाजा गया है।

Rajasthan में बेहतरीन सड़क मार्ग को लेकर मिला राज्य को मिला फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप का खिताब

जयपुर।
राजस्थान लोक रंग और सांस्कृतिक छटा के साथ यहां के शौर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
 लेकिन अब यहां के बेहतरीन सड़क मार्ग ने प्रदेश को एक ओर पहचान दिलाई है वो है  फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप की। 
जी हां, कोंडे नास्ट ट्रैवलर की ओर से प्रतिष्ठित रीडर्स ट्रैवलर अवार्ड-2021 की घोषणा में राजस्थान को फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप के खिताब से नवाजा गया है।
इसके अलावा फेवरेट लीजर डेस्टीनेशन इन इंडिया श्रेणी में भी राज्य को उपविजेता घोषित किया गया है। 
राजस्थान के लिए यह अवार्ड मिलना गौरव का विषय है। 
खूबसूरत, भव्य और गौरवशाली प्रदेश राजस्थान को सड़क यात्र के जरिये देखने और अनुभव करने के रोमांचकारी और आनन्ददायी अहसास के लिए इसे रोड ट्रिप के लिए पंसदीदा भारतीय राज्य चुना गया है।


देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान अपने में कई आकर्षण और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत समेटे हुए है। 
यहां की मेहमाननवाज प्रकृति यहां आने वाले मेहमानों को सुखद प्रवास और यात्र का आश्वासन देती है। 
यही कारण है कि इसे रेटिंग में देश के पसंदीदा अवकाश गंतव्यों की श्रेणी में शुमार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कोंडे नास्ट ट्रैवलर नौ अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संस्करणों के साथ एक प्रमुख यात्र पत्रिका है। 
इसके द्वारा ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स स्वीपस्टेक अवधि के दौरान रेटिंग जमा करने वाले लाखों उत्तरदाताओं के परिणामों के सारणीकरण के बाद घोषित किए जाते हैं।

Must Read: देशभर में मानसून का कहर, कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि से प्रभावित जनजीवन,महाराष्ट्र के जलगांव में बाढ़ के से हालात

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :