Jalore खेलकूद में बालिकाएं अव्वल: Jalore के नया नारणावास की बेटियों ने खेलकूद में किया नाम रोशन, बालिका दिवस पर बालिकाओं को सम्मानित

जिले के नया नारणावास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बेटियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

Jalore के नया नारणावास की बेटियों ने खेलकूद में किया नाम रोशन, बालिका दिवस पर बालिकाओं को सम्मानित

जालोर।
जिले के नया नारणावास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बेटियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने कहा कि नारणावास पंचायत क्षेत्र की बालिकाएं पढ़ाई एवं खेल सहित हर जगह  नाम रोशन कर रही हैं। 
उन्होंने कहा कि नया नारणावास स्कूल की बालिकाओं ने दो वर्ष पूर्व तक लगातार तीन वर्षों तक हैंडबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा बनाए रखा।
इसी स्कूल की करीबन 24 से अधिक बालिकाओं ने हैंडबॉल सहित अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग लेकर नारणावास पंचायत व जालोर जिले का नाम रोशन किया है। 
प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू ने कहा कि राउप्रावि नया नारणावास के शारीरिक रूप सिंह राठौड़ की मेहनत का ही नतीजा था जो नया नारणावास की हैंडबॉल खिलाड़ियों ने दो वर्ष पूर्व तक लगातार तीन वर्ष तक जिले में पहला स्थान हासिल किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 24 से अधिक छात्रा खिलाड़ियों भाग लेकर नया नारणावास का नाम रोशन किया। इसी गांव की प्रीतम कंवर ने राष्ट्रीय स्तरीय मलखम प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने गांव का नाम रोशन किया हैं।
शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारा दायित्व हैं कि हम अच्छे खिलाड़ी तैयार करें, इससे जिले एवं राज्य का नाम रोशन हो सके। 
विक्रम सिंह धानपुर ने कहा कि आज भी मुझे याद हैं कि चार वर्ष पूर्व धानपुर में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में नया नारणावास बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक लच्छा राम धांधू , शारीरिक शिक्षक रूप सिंह राठौड़ , चित्रा शर्मा , विक्रम सिंह धानपुर , डूंगर सिंह दहिया, बगा राम चैना राम  आदि मौजूद थे।

Must Read: चितलवाना क्षेत्र में 11 केवी का तार टूटा, करंट की चपेट में आने से पति—पत्नी की मौत

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :