तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने मिडिया को ग़रीबों की लड़ाई की आवाज बनने के लिए कहा

कोरोनावायरस के समय में और उसके अलावा भी किसनों, गरीबों, मजदूरों और सड़क पर गुजारा कर रहें लोगों की बात करना जैसे भारतीय मिडिया भूल चुकी हैं। इस कठिन समय के दौरान भी टीआरपी की होड़ मची हैं और जमीनी स्तर की सच्चाई मानों कहीं गायब सी हो गई हैं चाहे कोरोना के समय में मजदूरों के प्रवास की बात हो, मजदूरों और युवा के बेरोजगारी की हो, हरियाणा के किसानों का प्रर्दशन हो या दिल्ली के रेलवे ट्रैक बनाने पर गरीबों झोपड़पट्टी उड़ानी हो। इन सभी का कवरेज मिडिया जैसे भूल सी गई हैं।

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने मिडिया को ग़रीबों की लड़ाई की आवाज बनने के लिए कहा

न्यूज हेल्पलाइन - 17 सितंबर, 2020
कोरोनावायरस के समय में और उसके अलावा भी किसनों, गरीबों, मजदूरों और सड़क पर गुजारा कर रहें लोगों की बात करना जैसे भारतीय मिडिया भूल चुकी हैं। इस कठिन समय के दौरान भी टीआरपी की होड़ मची हैं और जमीनी स्तर की सच्चाई मानों कहीं गायब सी हो गई हैं चाहे कोरोना के समय में मजदूरों के प्रवास की बात हो, मजदूरों और युवा के बेरोजगारी की हो, हरियाणा के किसानों का प्रर्दशन हो या दिल्ली के रेलवे ट्रैक बनाने पर गरीबों झोपड़पट्टी उड़ानी हो। इन सभी का कवरेज मिडिया जैसे भूल सी गई हैं।
इन सभी के बीच मिडिया हाऊस टीआरपी की होड़ में केवल आर्थिक रूप से मजबूत लोगों की खबर यानी की सुशांत के केस को गंभीरता से ले रहा हैं और इसे राष्ट्रीय मुद्दा के रूप में पेश कर रहा हैं। ऐसे में कंगना रनौत, बॉलीवुड इंडस्ट्री के माफिया, रेहा चक्रवर्ती और उन सबके बीच फंसी दांव-पेच को मिडिया खुद ही सुलझा रहा हैं।
और ऐसे में अपनी भूमिका भूल चुकी मिडिया को उनका काम याद दिलाने के लिए तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने इंस्टा पर एक विडियो शेयर किया। जिसमें मिडिया द्वारा इन आर्थिक रूप से मजबूत लोगों की कवरेज को ज्यादा दिखाने और गरीबों की पीड़ा पर आवाज ना उठाने के कवरेज को दिखाया गया और इन सभी कवरेज को अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना द्वारा बनाई फिल्म 'आर्टिकल 15' के गाने 'काहब तो लग जाई धक्क से' के साथ जोड़ा गया।
बता दें कि, यह गाना पूरी तरह से गरीबों और अमीरों की हक्क की आवाज मे भेदभाव को पूरी तरह बंया करता हैं। विडियो में कंगना के घर तोड़ने के बीएमसी के ड्रामा, रिया की गिरफ्तारी और सुशांत के लिए देशवासियों से आवाज उठाने की बात कहीं गई। और विडियो के अंत में 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाने के धून के साथ यह बताया जाता हैं कि कंगना, सुशांत और रेहा की लड़ाई में पूरा देश शामिल हैं पर गरीब और किसान जो की सच्चे भारत की पहचान हैं उसे लोग भूल गए हैं।
कुछ इसी तरह के विडियो को शेयर कर तापसी और अनुराग ने लोगों को जागरूक किया और मिडिया को उनकी भूमिका याद दिलाई। हम भी आपसे यहीं कहेंगे कि, मनोरंजन से भरी खबर देखना ठीक हैं पर हक्क की आवाज मे अग्रसर होकर गरीबों की मदद करना भी आपकी उतनी ही जिम्मेदारी हैं।

Must Read: रक्षाबंधन से पहले बहन की कलाई पर भाई बांधेगा राखी, बहन देगी भाई की रक्षा का वचन, राजस्थान के देवरिया गांव की कहानी

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :