PWD राज्य राजमार्ग पर फास्टैग: Public Works Department मंत्री भजनलाल जाटव ने आरएसआरडीसी का पदभार संभालते ही राज्य राजमार्गों को फास्टैग से जोड़ने का दिया जोर

प्रदेश सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने आज शुक्रवार को आरएसआरडीसी के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। जाटव ने झालाना स्थित आरएसआरडीसी परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी ली।

Public Works Department  मंत्री भजनलाल जाटव ने आरएसआरडीसी का पदभार संभालते ही राज्य राजमार्गों को फास्टैग से जोड़ने का दिया जोर

जयपुर।
प्रदेश सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने आज शुक्रवार को आरएसआरडीसी के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया। जाटव ने झालाना स्थित आरएसआरडीसी परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी ली।
उन्होंने अधिकारियों को राज्य की टोल नीति में नवाचार लाने के उद्देश्य से स्टेट हाईवे को भी फास्टैग से जोड़ने का सुझाव दिया। जाटव ने तीन से चार प्रमुख राज्य राजमार्गो पर फास्टैग सुविधा को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चलाने हेतू निर्देश दिए। 
जाटव ने कहा कि इस सुविधा से सामान्य जन के समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। राजस्थान के इंफ्रा स्ट्रक्चर को विकसित करने और राज्य को विकास की अग्रणी श्रेणी में लाने हेतु पहली प्राथमिकता सड़क एवं भवन की क्वालिटी होगी।


उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि केन्द्र सरकार की मुंबई कॉरिडोर और अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर परियोजना तक हमारी सड़के जुड़े, जिससे इन्वेस्ट राजस्थान प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। 
जाटव ने अम्बेड़कर लॉ यूनिवर्सिटी और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका बजट स्वीकृत कर दिया है। एक की डीपीआर तैयार हो गई है और शीघ्र ही उनका निमार्ण पूर्ण करवाया जाएगा।
इस दौरान आरएसआरडीसी पहुंचने पर पीडब्ल्यूड़ी सचिव चिन्न हरी मीणा और आरएसआरडीसी के एमडी संदीप माथुर ने जाटव का स्वागत किया। 
संदीप माथुर ने उन्हें RSRDC की संरचना और कार्य क्षेत्रों की जानकारी दी। इसके बाद जाटव ने विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण और मरम्मत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश किए। बैठक में आरएसआरडीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 

Must Read: पंजाब की सियासत संभालने वाले सीएम भगवंत मान कल करेंगे शादी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :