CM गहलोत और RPSC का स्थापना दिवस: Rajasthan Public Service Commission के स्थापना दिवस पर CM ने कहा सलेक्शन में पैसा चलता होगा, इस तरह की बातें मार्केट में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान लोक सेवा आयोग के 73वें स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों से चर्चा की।
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान लोक सेवा आयोग के 73वें स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने आरपीएससी को लेकर मार्केट में चल रही भ्रांतियों को दूर करने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि सलेक्शन में पैसा चलता होगा,इस तरह की बातें मार्केट में चलती रहती हैं।
इस तरह की भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है। बिना मतलब के आरपीएससी चेयरमैन और मेंबर बदनाम हो रहे हैं।
मार्केट में चर्चा चलती है कि वहां क्या होता होगा, कैसे सलेक्शन होता होगा, सलेक्शन में पैसा चलता होगा।
यह आज की बातें नहीं है, कई सालों से ऐसी बातें सुनते आए हैं। ऐसे में भ्रांतियां दूर होनी चाहिए।
जनता में क्रेडिबिलिटी बनी रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर आरपीएससी को भी हर साल भर्तियों का कैलेंडर जारी करना चाहिए।
लोगों को मालूम होना चाहिए कि कौनसी परीक्षा कब होनी चाहिए। यह कैलेंडर भी एक बार जारी होकर नहीं रह जाए, हर साल आरपीएससी इसे जारी करें।
आरपीएससी के हाल देखो 2019 में जब सरकार बनी तो पुरानी भर्तियां ही लंबित चल रही थी, आरएएस लेवल की भर्ती तक में कई साल लग जाते है।
इस तरह की स्थिति नहीं होनी चाहिए। आरपीएससी को चाहिए कि नियम कायदों को बदलना पड़े तो बदलिए, लेकिन भर्तियां नियमित होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आरपीएससी की प्रतिष्ठा बढ़े और भर्तियों में लिटिगेशन नहीं हो, सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
एमपी कुमावत कमेटी ने इस को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी, सरकार प्रयास कर रही है कि यह रिपोर्ट लागू की जाए।
सीएम ने कहा कि आरपीएससी में गोपनीयता बहुत जरूरी है, इसके प्रति आम जनता में विश्वास कायम होना चाहिए।
युवाओं के भविष्य की बात हो और संस्था की क्रेडिबलिटी ही नहीं हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालत क्या होगी।
आरपीएससी ने स्थापना से लेकर अब तक अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखी है, इसमें इनके अध्यक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है।
आरपीएससी ने जारी किया 2022 का कैलेंडर
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद आरपीएससी ने वर्ष 2022 में होने वाली भर्तियां को लेकर कैलेंडर जारी किया।
Files
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.