MLA's multi story flats: राजधानी में विधानसभा के नजदीक विधायकों के फ्लैट्स का शिलान्यास 11 अगस्त को
राजधानी जयपुर में विधानसभा के नजदीक विधायकों के लिए बनाए जाने वाले मल्टी स्टोरी फ्लैट्स के प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 अगस्त को शिलान्यास कर सकते हैं। इन मल्टी फ्लैट्स में हर सुपर लग्जरी फ्लैट का साइज 3200 वर्गफीट होगा। इसमें 4 बेडरूम होंगे।
गणपतसिंह मांडोली 9929420786
जयपुर।
राजधानी जयपुर(Capital jaipur) में विधानसभा (Assembly) के नजदीक विधायकों के लिए बनाए जाने वाले मल्टी स्टोरी फ्लैट्स( Multi story flats) के प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) 11 अगस्त को शिलान्यास कर सकते हैं। इन मल्टी फ्लैट्स में हर सुपर लग्जरी फ्लैट(super luxury flat) का साइज 3200 वर्गफीट(square feet) होगा। इसमें 4 बेडरूम होंगे। इस प्रोजेक्ट पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) 250 करोड़ रुपए खर्च करेगा। पिछले दिनों हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के यहां प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सहमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि गहलोत इस कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे और ऑनलाइन ही शिलान्यास करेंगे। विधानसभा के सामने ज्योति नगर (Jyoti Nagar) में बनाए जाने वाले इन मल्टी स्टोरी फ्लैट्स में कुल 160 यूनिट बनेगी। एक फ्लैट करीब 3200 वर्गफीट में बनेगा। 28 मीटर ऊंचे इस प्रोजेक्ट में जी प्लस 8 के टावर बनेंगे। फ्लैट्स का यह प्रोजेक्ट करीब ढाई से तीन साल में पूरा होगा। 4 बेडरूम के अलावा हर फ्लैट में 1 ड्राइंग रूम, 1 डाइनिंग रूम, एक बड़ी रसोई, एक एंट्री लॉबी, एक स्टोर और अटैच बाथरूम समेत एक घरेलू सहायक का कमरा होगा। इस प्रोजेक्ट में एक अत्याधुनिक क्लब हाउस(state-of-the-art club house) भी बनाया जाएगा, इसमें 12 कमरों का गेस्ट हाउस होगा। वहीं विधायक आवास परिसर(MLA Residence Complex) में 1,200 वाहनों की क्षमता की दो मंजिला भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी। एक मंजिल पर 600 चौपहिया वाहन और दूसरी मंजिल पर 600 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। एक स्विमिंग पूल, इनडोर गेम्स व आउटडोर गेम्स की सुविधाएं भी विकसित होंगी। हर टावर में ग्राउंड फ्लोर पर आगुंतकों के लिए लॉबी एरिया और एक बड़ा और छोटा मीटिंग हॉल (Meeting Hall) होगा। हर टावर में रहने वालों के लिए दो लिफ्ट और एक लिफ्ट घरेलू सहायकों के लिए होगी। इस प्रोजेक्ट का काम शुरू करवाने के लिए ज्योति नगर से विधायक आवासों को खाली भी करवा दिया गया है।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.