Rajasthan में Corona संक्रमण से 4 मौत: प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक संक्रमित, प्रदेश में आज 6366 नए कोरोना केस

प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के 6366 नए केस के साथ आज मंगलवार को 4 संक्रमितों की मौत हो गई। आज से पहले गत वर्ष 4 जुलाई को एक साथ चार मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 14 जिलों में आज कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आए है। 

प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक संक्रमित, प्रदेश में आज 6366 नए कोरोना केस


जयपुर। 
प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के 6366 नए केस के साथ आज मंगलवार को 4 संक्रमितों की मौत हो गई। 
आज से पहले गत वर्ष 4 जुलाई को एक साथ चार मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 14 जिलों में आज कोरोना के 100 से अधिक केस सामने आए है। 
जयपुर में आज नए संक्रमितों की संख्या 2166 बताई जा रही है, यह सोमवार की तुलना में 583 कम हैं। 
चिकित्सा विभाग के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से जयपुर के अलावा मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर में भी हाल बेहाल है। प्रदेश के जोधपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 711 संक्रमित सामने आए है। 
जोधपुर के अलावा कोटा में 446, अलवर में 411, उदयपुर में 403, भरतपुर में 365, बीकानेर में 255 संक्रमित सामने आए है। 
इसके अलावा अजमेर 195, सीकर 192, बाड़मेर 124, गंगानगर 112, सवाई माधोपुर 114, भीलवाड़ा 108 और दौसा में 104 कोरोना संक्रमित केस आए है।
राजधान जयपुर के अलावा नागौर, अलवर और अजमेर में कोरोना से एक एक संक्रमितों की मौत भी हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 9 लाख 88 हजार 638 संक्रमित आए है। 
इनमें से 9 लाख 49 हजार 63 मरीज ठीक हो गए, जबकि 8978 मरीजों की इससे मौत हो गई।
इधर, जयपुर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है। जयपुर में इस बार सर्वाधिक केस वैशाली नगर इलाके में आ रहे है।
 पिछले 24 घंटे में वैशाली नगर में 98 केस, जवाहर नगर में 91, झोटवाड़ा में 90, विद्याधर नगर में 89 तो प्रताप नगर में 93 नए केस आए है। 
इसके अलाव जगतपुर, बनीपार्क, मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर, सोडाला, टोंक रोड, बजाज नगर, सीतापुरा और अजमेर रोड क्षेत्र में 50 से अधिक केस मिले है। 
जयपुर में पिछले माह 28 दिसंबर से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। यहां 27 दिसंबर को 43 केस सामने आए थे। इसके बाद सोमवार को 2749 केस सामने आए। 

Must Read: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के लिए सरकार ने बढ़ाई अंतिम तिथि, अब 7 मई तक करवा सकते है पंजीयन

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :