कप्तान मिताली राज का नया कीर्तिमान: भारतीय महिला वन डे टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन

भारतीय महिला वन डे टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन

जयपुर। 
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 35 रन पूरी करते ही यह रिकॉर्ड बनाया। मिताली ने अब तक करियर में 46.73 की औसत से 10,001 रन बनाए हैं।

मिताली से पहले इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लेट एडवड्स यह रिकॉर्ड बना चुकी हैं। चार्लेट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,273 रन हैं। मिताली उनका रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 272 रन पीछे हैं। मिताली अब तक 212 वनडे में 50.53 की औसत से 6974 रन बना चुकी हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं। वहीं, 89 टी-20 मैचों में उनके नाम 2364 रन हैं। जबकि, 10 टेस्ट में मिताली ने 663 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली के नाम 75 फिफ्टी और 8 सेंचुरी हैं। मिताली वनडे और टी-20 में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं। जबकि, टेस्ट में तीन क्रिकेटर ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें संध्या अग्रवाल (1,110 रन), शांता रंगास्वामी (750 रन) और शुभांगी कुलकर्णी (700 रन) शामिल हैं।

Must Read: पूजा के बाद अब संजीत ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, अब तक भारत को 2 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :