उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई : भीनमाल में बजरी खनन का बड़ी मात्रा में जखीरा पकड़ा
भीनमाल तहसील के दासपा गांव से शुक्रवार रात को उपखण्ड अधिकारी जवाहराम चौधरी ने बजरी खनन की बड़ी मात्रा में मशीनरी को पकड़ा व मौके पर पुलिस को बुलाया। दासपा गांव में जहां से बजरी खनन हो रही थी, वहां पर लीज है या फिर अवैध बजरी खनन हो रही है।
- डम्पर, लोडर, हिचकी, जेसीबी व दो ट्रैक्टर जब्त किए
- खनन विभाग को जांच करने के निर्देश दिए
जालोर।
भीनमाल तहसील के दासपा गांव से शुक्रवार रात को उपखण्ड अधिकारी जवाहराम चौधरी ने बजरी खनन की बड़ी मात्रा में मशीनरी को पकड़ा व मौके पर पुलिस को बुलाया। दासपा गांव में जहां से बजरी खनन हो रही थी, वहां पर लीज है या फिर अवैध बजरी खनन हो रही है। इसकी जांच करने के लिए खनन विभाग को निर्देश दिए गए। पुलिस ने मौके से एक डम्पर, लोडर, हिचकी, जेसीबी, एक बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर व एक खाली ट्रैक्टर को जब्त किया गया। क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध बजरी खनन हो रहा है। उपखण्ड अधिकारी को अवैध बजरी खनन की जानकारी मिलने पर शुक्रवार शाम को दासपा गांव पहुंचे। जहां पर बजरी खनन हो रहा है। बारिश होने व रात का समय होने पर उपखण्ड अधिकारी तो मौके से भीनमाल के लिए रवाना हो गए। पुलिस को मौके पर बुला कर मशीनरी को जब्त किया गया। गौरतलब है कि फस्ट भारत ने पिछले दिनों दासपा, कोरा, कुशलापुरा, कोटकास्ता व भादरड़ा की नदियों से हो रहा अवैध बजरी खनन को लेकर प्रमुखता से खबरे प्रकाशित की थी।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.