बीसीसीआई ने वेदा को किया टीम से बाहर: भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा ने कोरोना से मां, बहन को खोया, बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से किया बाहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। दोनों टीम के बीच 7 इंटरनेशनल मैच होंगे, इसके लिए 21 सदस्यों भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमेटी ने ऑलराउंडर वेदा  कृष्णमूर्ति को टीम में जगह नहीं दी।

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा ने कोरोना से मां, बहन को खोया, बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से किया बाहर

नई दिल्ली। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket Team) को जून में इंग्लैंड दौरे ( Tour of england) पर जाना है। दोनों टीम के बीच 7 इंटरनेशनल मैच होंगे, इसके लिए 21 सदस्यों भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी ने ऑलराउंडर वेदा  कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) को टीम में जगह नहीं दी। इस पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लीसा स्टालेकर(Lisa Sthalekar) ने अपनी नाराजगी जताई है। आप को बता दें कि वेदा ने पिछले एक महीने में अपनी मां और बहन को खो दिया है। दोनों का कोरोना से निधन हुआ है। इस दुख के समय उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसे में लीसा का मानना है कि यह वेदा के साथ बुरा बर्ताव किया गया है। लीसा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आगामी सीरीज के लिए वेदा का सिलेक्शन नहीं करना उनकी नजर में ठीक हो सकता है। हालांकि, मुझे तो इस बात पर गुस्सा आ रहा है कि कॉन्ट्रेक्टेड प्लेयर के साथ बीसीसीआई ने कोई संपर्क करने की कोशिश ही नहीं की। जबकि वे यह जानते हैं कि वह किस हालात से गुजर रही है। हर हालात में बोर्ड को अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखना चाहिए न कि खेल पर। यह बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि पूर्व खिलाड़ी होने के नाते ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) आज भी हमारा ध्यान रखता है। वह देखता है कि हमें सभी जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। मुझे लगता है कि आज सही मायने में भारत को प्लेयर एसोसिएशन की जरूरत है। आज महामारी में खिलाड़ी तनाव, चिंता, डर और दुख का सामना कर रहे हैं, जो व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ियों और उनके खेल पर असर डालेगा। वेदा के परिवार पर कोरोना की दोहरी मार पड़ी है। उनकी 45 साल की बहन वत्सला का कोरोना से बुधवार को निधन हो गया। इससे दो हफ्ते पहले ही कोरोना की वजह से वेदा की मां चेलुवम्बा देवी का निधन हुआ। मां के निधन की जानकारी उन्होंने 24 अप्रेल को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

Must Read: 10 अप्रेल से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने है मैच, 16 स्टाफ के बाद आज 3 नए कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :