Jalore @ ग्राम पंचायत नारणावास में शिविर: Jalore के नया नारणावास पंचायत मुख्यालय में प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर में अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का किया निस्तारण

ग्राम पंचायत मुख्यालय नया नारणावास में आज प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों के पेंशन की स्वीकृतियां, पालनहार,  मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृतियां एवं पेंशन के पीपीओ जारी किए गए।

Jalore के नया नारणावास पंचायत मुख्यालय में प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर में अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का किया निस्तारण

जालोर।
ग्राम पंचायत मुख्यालय नया नारणावास में आज प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। शिविर में जागनाथ मठ के महंत महेंद्र भारती , जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग , उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर , नारणावास सरपंच जशोदा कंवर, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित,  तहसीलदार पदमा राम, जालोर विकास अधिकारी सावला राम चौधरी, अतिरिक विकास अधिकारी केवा राम, पीईईओ रतन सिंह राठौड़ , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , रसद विभाग की नमिता  आदि की मौजूदगी रही। शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान शिविर में पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग ,कृषि विभाग, विद्युत विभाग ,राजस्व विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग, जलदाय विभाग समेत कई विभागों के कार्मिक एवं अधिकारी मौजूद थे।


नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों के पेंशन की स्वीकृतियां, पालनहार,  मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृतियां एवं पेंशन के पीपीओ जारी किए गए। इस मौके पर लोगों के आवासीय पुश्तैनी घरों के पट्टे 90 जारी किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की 22 स्वीकृतियां जारी की गई। नए जॉब कार्ड 16 जारी किए गए। इसके साथ ही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के आवेदन लिए गए। शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मदन सिंह बालोत,  लच्छा राम धांधू,  जितेंद्र त्रिवेदी ,उप सरपंच मनोहर सिंह, आरआई मोहन सिंह , गणपत सिंह , महेंद्र जीनगर , काना राम , पाबु सिंह , विक्रम सिंह आदि की मौजूद रहे।

Must Read: राजस्थान ललित कला अकादमी में 62वीं कला प्रदर्शनी का शुभारंभ, कला एंव संस्कृति मंत्री कल्ला ने कलाकारों को किया सम्मानित

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :