कोरोना पर राजस्थान को Good News: राजस्थान में 7 जुलाई से कांग्रेस को करना है महंगाई को लेकर प्रदर्शन, इससे पहले समझदार कोरोना ने ​समेटा दायरा, 15 जिलों में नहीं मिले केस

राजस्थान के लिए कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है। आज केवल राजस्थान में 100 नये मरीज मिले है, जबकि राजस्थान के 15 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं आए । बुधवार को राजस्थान में कोरोना से 3 जनों की जान भी गई है।

राजस्थान में 7 जुलाई से कांग्रेस को करना है महंगाई को लेकर प्रदर्शन, इससे पहले समझदार कोरोना ने ​समेटा दायरा, 15 जिलों में नहीं मिले केस

जयपुर।
यह संयोग ही है कि 7 जुलाई से राजस्थान में कांग्रेस केंद्र सरकार को महंगाई पर घेरने जा रही है। 10 दिवसीय आंदोलन में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले अब समझदार कोरोना ने अपना दायरा समेट लिया। साफ शब्दों में कहा जाएं तो राजस्थान के लिए कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है। आज केवल राजस्थान में 100 नये मरीज मिले है, जबकि राजस्थान के 15 जिलों में कोरोना के नए केस नहीं आए।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को राजस्थान में कोरोना से 3 जनों की जान भी गई है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि बूंदी जिले के बाद अब बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जालौर जिला भी कोरोना मुक्त होने की दहलीज पर पहुंच गया है। इन जिलों में केवल 2 या एक ही एक्टिव केस बचे है। वहीं अलवर में अब भी प्रशासन की चिंता (risk of corona in Alwar) बढ़ा रखी है, यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस ज्यादा आने लगे है, इसके कारण यहां एक्टिव केसों की संख्या राज्य में सबसे ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो आज अलवर में 43 सबसे ज्यादा केस मिले है, यहां संक्रमण की दर एक फीसदी से कम है, लेकिन बढ़ते एक्टिव केस चिंता का कारण बन गए है। वर्तमान में यहां 436 एक्टिव केस है, जो राज्य के कुल एक्टिव केसों का लगभग 30 फीसदी है।

राजस्थान के 15 जिलों में नहीं मिला एक भी केस
राज्य में राहत की बात ये है कि आज 33 में से 15 जिले ऐसे है, जहां एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। (corona cases not found in 15 districts of Rajasthan) उदयपुर, कोटा जैसे बड़े शहर शामिल है। इनके अलावा प्रतापगढ़, करौली, जालौर, जैसलमेर, झालावाड़, हनुमानगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बीकानेर, बांसवाड़ा और बारां जिला शामिल है। दूसरी लहर आने के बाद राज्य में बूंदी ऐसा जिला बन गया है, जो कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया। यहां अब एक भी एक्टिव केस नहीं है। जिले की स्थिति देखे तो यहां अब तक पूरे कोरोनाकाल में कुल 7966 केस मिले है, जिनमें से 47 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि शेष 7919 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए। बूंदी की तरह अब बांसवाड़ा भी कोरोना मुक्त होने वाला है,(Bundi is the first district of Rajasthan which corona Free) यहां केवल एक ही एक्टिव केस बचा है। इसके अलावा डूंगरपुर, जालौर में 2-2, बारां में 3 और धौलपुर में 4 ही एक्टिव केस बचे है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 952422 लोग इसकी चपेट में आ चुके है, जिनमें से 942030 इस बीमारी से ठीक हो गए। वहीं 8921 लाेगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जबकि 1471 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित जयपुर में 1 लाख 87 हजार 196 लोग हुए, जबकि सबसे कम प्रतापगढ़ जिले में 7151 लोग।

Must Read: सिरणवा की गोद में सजेगा मां का दरबार, नव कुंडी शतचंडी महायज्ञ सहित होंगे धार्मिक अनुष्ठान और गरबा का विराट आयोजन

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :