Jalore @ मांडोली गांव में हॉकी विजेता : 65वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मांडोली गांव का नाम रोशन करने पर हनुमान सेवा समिति ने विजेताओं का किया अभिनंदन

रायपुरिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं का भव्य अभिनंदन किया गया। गांव की टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले में गांव का नाम रोशन करने पर हनुमान सेवा समिति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, टीम प्रभारी व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया।

65वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में मांडोली गांव का नाम रोशन करने पर हनुमान सेवा समिति ने विजेताओं का किया अभिनंदन

जालोर। 
ग्राम मांडोली (Mandoli) के हनुमानजी मंदिर परिसर में हनुमान सेवा समिति(Hanuman Seva Samiti) व समस्त ग्रामवासियों द्वारा रायपुरिया(Raipuria) के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं का भव्य अभिनंदन किया गया। 65 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (District Level Hockey Competition) 19 व 17 आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडोली ने 19 आयु वर्ग में प्रथम व 17 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गांव की टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले में गांव का नाम रोशन करने पर हनुमान सेवा समिति व समस्त ग्रामवासियों द्वारा खिलाड़ियों, प्रशिक्षक, टीम प्रभारी व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। इसमें सरपंच प्रतिनिधि पाबूराम देवासी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, दौलत सिंह, गणेशमल सुथार, अंजू भट्ट,सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य महोदय,प्रशिक्षक व टीम प्रभारी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण व पारितोषिक द्वारा ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया।


सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्रवण कुमार संत(Shravan Kumar Sant) ने बताया कि ग्रामवासियों द्वार सभी खिलाड़ियों व टीम प्रभारियों का जो बहुमान किया है। इसके कारण विद्यालय परिवार आपका आभारी रहेगा। आपके द्वारा जो सम्मान दिया है  उसका प्रभाव यह पड़ेगा कि बच्चे अगले वर्ष इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपका सम्मान और प्यार बच्चों में जीत की ललक पैदा करेगा। मांडोली हमेशा हॉकी का गढ़ रहा है और मुझे खुशी है कि हम आज भी जीत का सिलसिला जारी रखे हुए है और आगे भी यह विजय अभियान जारी रखेंगे। सरपंच प्रतिनिधि पाबूराम देवासी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। गांव का नाम जिले व राज्य में रोशन करने पर आभार व्यक्त भी किया गया। भविष्य में निरंतर ऐसा ही प्रदर्शन करने की बात कही।

हनुमान सेवा समिति के कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह मांडोली ने कहां कि कोरोना के कारण बच्चों को अधिक तैयारी का समय नहीं मिला फिर भी गांव के बच्चों ने जो अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रशिक्षक के साथ बच्चों की मेहनत तारीफ के काबिल है।कार्यक्रम के बाद सभी विजेता खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ी हनुमान सेवा समिति के कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासियों के साथ डीजे पर नाचते गाते हुए सभी विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए।  यहां खिलाड़ियों के साथ—साथ छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों के साथ सभी आयु वर्ग के लोग मारवाड़ी व राजस्थानी गानों पर थिरकते हुए नजर आए। इसके बाद विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी ग्रामवासियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

इस दौरान राजेन्द्र सिंह, गोपाल सुथार, बलदेव प्रजापत, छगनलाल रावल, प्रकाश सेवग, अजय कुमार प्रजापत, दयावती चारण, अभय सिंह भूतवास, आशाराम, अंकित,थानाराम प्रजापत, सुरेश कुमार, मोनिका पेमावत, लक्ष्मण सिंह, इंद्रा, हरजाराम मेघवाल, दुदाराम चौधरी,राम सिंह, भरत सिंह , वनेसिंह, खीमसिंह, गुलाब सिंह, रामाराम चौधरी, रोहित सुथार, नारायण भारती, अजित धवल, शौकत खान हरून खान, विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासी आदि उपस्थित उपस्थित थे। इस दौरान जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के तीन बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में तीनों ही प्रतिभागियों ने जिले में अपना स्थान प्राप्त किया। 10 A के धीरज पूरी ने वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि 11 B की मनीषा गिरी ने नृत्य कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार 9A के इंद्र प्रजापत ने दृश्य कला , चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनका भी कार्यक्रम में भामाशाहों द्वारा सम्मान किया गया।

Must Read: राजस्थान के इस जिले में मूसलाधार, कई गांव-कस्बे जलमग्न, सेना ने संभाला मोर्चा, आगामी आदेश तक स्कूलों में अवकाश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :