सिरोही काउंसिलिंग से वंचित छात्रा: कलेक्टर साहब, मेरा क्या कसूर, काउंसलिंग की अंतिम दिनांक 4 मार्च और मुझे लैटर ही मिला 7 मार्च को, सिरोही कलेक्टर से पालडी एम निवासी छात्रा शिवानी का सवाल!

मुख्य स्वास्थ कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स 2021—22 की काउं​सलिंग की अंतिम दिनांक 4 मार्च तय की गई लेकिन शिवानी पटेल को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही कार्यालय से जारी बुलावा पत्र ही अंतिम दिनांक निकल जाने के 3 दिन बाद प्राप्त हुआ। 

सिरोही। 
सिरोही जिले के पालडी एम निवासी छात्रा शिवानी पटेल आज सिरोही कलेक्टर से यही सवाल कर रही है कि आखिर मेरा कसूर ही क्या था!
मुख्य स्वास्थ कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स 2021—22 की काउं​सलिंग की अंतिम दिनांक 4 मार्च तय की गई लेकिन शिवानी पटेल को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही कार्यालय से जारी बुलावा पत्र ही अंतिम दिनांक निकल जाने के 3 दिन बाद प्राप्त हुआ। 
ऐसे में शिवानी कलेक्टर सिरोही के पास पहुंची और बस एक ही सवाल कर रही है कि आखिर मुझे काउंसलिंग से वचिंत क्यों किया जा रहा है!
शिवानी के सवाल के साथ ही यहां कई और सवाल खड़े हो गए। इस लापरवाही पर सिरोही कलेक्टर आखिर क्या कार्रवाई करेंगे। शिवानी को काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा या नहीं। इसके साथ ही ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा!


यह है मामला 
सिरोही के पालडी एम निवासी शिवानी पटेल के मुताबिक मुख्य स्वास्थ कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स 2021—22 की काउंसलिंग की अंतिम दिनांक 4 मार्च 2022 थी। 
इस कोर्स की काउंसलिंग के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही की ओर से 23 फरवरी 2022 की दिनांक लगा बुलावा पत्र भेजा गया। 
शिवानी को यह बुलावा पत्र 7 मार्च 2022 को प्राप्त हुआ। आप को बता दें कि इस काउंसलिंग की अंतिम दिनांक 4 मार्च ही थी। 4 मार्च को ही शिवानी को सीएमएचओ सिरोही कार्यालय पहुंचना था। 

शिवानी ने सिरोही कलेक्टर से लगाई गुहार 
शिवानी पटेल को सीएमएचओ सिरोही की ओर से जारी पत्र 7 मार्च को प्राप्त हुआ। इसके बाद प्राथी शिवानी ने सिरोही कलेक्टर से इसमें मदद की गुहार लगाई। 
इसके साथ ही शिवानी ने इस लापरवाही में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। शिवानी ने बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र समय पर प्राप्त नहीं होना घोर लापरवाही है। 
ऐसे में शिवानी ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए काउंसलिंग में शामिल कर दस्तावेजों की जांच कराने में मदद की अपील की। 

Must Read: Sanitary Napkins के अभाव में बांझपन तक का सामना कर रही है महिलाएं, सरकार की 'उड़ान योजना' से महिलाओं को मिलेगी सहायता:सीएम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :