पाली: जवाईबांध में चल रही थी शराब पार्टी, शिकायत के बाद वाइल्ड लाइफ औऱ पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

जवाई वन्य क्षेत्र तथा जवाई बांध के आस-पास से लगातार शराब पार्टियां मनाने और भीड़ इकट्ठा कर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने की बात लंबे समय से सामने आ रही थीं।

जवाईबांध में चल रही थी शराब पार्टी, शिकायत के बाद वाइल्ड लाइफ औऱ पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

पाली।

जवाई वन्य क्षेत्र तथा जवाई बांध के आस-पास से लगातार शराब पार्टियां मनाने और भीड़ इकट्ठा कर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने की बात लंबे समय से सामने आ रही थीं। लगातार शिकायतों तथा लॉक डाउन के मद्देनजर आज पुलिस व वन विभाग कि संयुक्त कार्यवाही की गई व बिना मास्क तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो के चालान काटे गए। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से यह शिकायत आ रही थी कि लॉक डाउन के बावजूद जवाई बांध वन्य क्षेत्र के आस पास लोगो का जमावड़ा रहता हैं। यहाँ आये दिन शराबी अपनी शराब पार्टी मे मशगूल रहते हैं, एवं आने जाने वाले राहगीरों से गाली-गलोच एवं बदतमीजी करते हैं। इसी को ध्यान मे रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह कार्रवाई पाली जिला पुलिस अधीक्षक कालू राम रावत एवं उप वन संरक्षक उदयपुर अजीत उचोई के निर्देशन में पुलिस विभाग से बेडा चौकी के सहायक उप-निरीक्षक दौलत सिंह व कांस्टेबल बीरबल कुमार तथा वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम सिंह राव एवं वनपाल पुष्पेंद्र सिंह ने की। इस दौरान वन्यजीव संरक्षण कर्ता दिलीप सोलंकी सहित कई वाइल्ड लाइफ रेस्कुअर एवं वन्य जीव प्रेमी मौजूद थे। 

Must Read: पाली के एसपी की बना दी फर्जी आईडी, कोतवाली पुलिस ने चार दिन में दबोच लिया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :