plane crash सीडीएस बिपिन रावत: Tamil Nadu के कन्नूर जंगलों में सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS रावत सहित 14 लोग थे सवार

तमिलनाडु में आज सेना का एमआई 17 ​हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। कन्नूर के घने जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावन, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 सेना के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Tamil Nadu के कन्नूर जंगलों में सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS रावत सहित 14 लोग थे सवार

नई दिल्ली, एजेंसी। 
तमिलनाडु में आज सेना का एमआई 17 ​हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। कन्नूर के घने जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई।


इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 सेना के अधिकारी व जवान मौजूद थे। 
इस विमान से 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके है, जो बुरी तरह जल चुके हैं।


हालांकि हादसे के बाद सेना की ओर से एक जानकारी दी गई कि रावत को अस्पताल ले जाया गया, 
लेकिन उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।


प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उनके हेलिकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत,. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. क. हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक. जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेज और हवलदार सतपाल मौजूद थे।  इधर, हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हादसे की जानकारी दी गई।


जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना के प्रमुख पद पर थे। 
1 जनवरी 2020 को ही उन्हें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा दिया गया था। 

Must Read: राहुल—प्रियंका के बेहद करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने थामा भाजपा का दामन

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :