राजस्थान में भी टाइगर पॉजिटिव: हैदराबाद, उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी शेर कोरोना पॉजिटिव

हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी एशियाई शेरों में कोरोना फैल गया। राजस्थान के जयपुर चिडिय़ाघर में कोरोना संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। जयपुर चिडिय़ाघर के बब्बर शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हैदराबाद, उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी शेर कोरोना पॉजिटिव

जयपुर।
हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी एशियाई शेरों (Asiatic Lions) में कोरोना फैल गया। राजस्थान के जयपुर चिडिय़ाघर (Jaipur Zoo) में कोरोना संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है। जयपुर चिडिय़ाघर के बब्बर शेर त्रिपुर (Tripur )की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा इसी चिडिय़ाघर में एक सफेद बाघ और एक अन्य शेर को भी कोरोना संदिग्ध पाया गया है। ये तीनों शेर पिछले लंबे समय से जयपुर दिल्ली हाइवे पर नाहरगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park) में स्थित लॉयन सफारी में रह रहे हैं। इन शेरों के सैंपल की जांच यूपी के बरेली में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute)में की गई है। संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. केपी सिंह ने रिपोर्ट की पुष्टि की है। आपको बता दें कि पिछले दिनों हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में सबसे पहले आठ एशियाटिक शेरों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी में शेर के कोरोना संक्रमण पाया गया। तब जयपुर चिडिय़ाघर के अंतर्गत लॉयन सफारी में जानवरों के 13 सैंपल बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए भेजे गए थे। इसमें त्रिपुर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, दो अन्य शेरों में लक्षण होना बताया है। लेकिन, सैंपल में पुष्टि नहीं हुई है। इनके सैंपल दोबारा भेजे जाएंगे। वहीं, जयपुर चिडिय़ाघर के एक शेर, दो बाघ और एक पैंथर के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने की जानकारी है।

Must Read: EWS आरक्षण की विसंगतियों को दूर किया जाए

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :