भारत: राजस्व सचिव तरुण बजाज को कॉर्पोरेट मामलों का अतिरिक्त प्रभार मिला
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्व सचिव, तरुण बजाज को केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा 22 अगस्त को जारी एक आदेश में कहा गया, सक्षम प्राधिकारी ने तरुण बजाज,
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा 22 अगस्त को जारी एक आदेश में कहा गया, सक्षम प्राधिकारी ने तरुण बजाज, एलएएस (1988 के छमाही साल), सचिव, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय को सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पद के अतिरिक्त प्रभार को तत्काल प्रभाव से और एक नियमित पदधारी की नियुक्ति तक की मंजूरी दे दी है।
तरुण बजाज को अप्रैल 2021 में वित्त मंत्रालय के तहत राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।
इससे पहले, बजाज को एक सरकारी परिपत्र के अनुसार, 12 अगस्त तक आर्थिक मामलों के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
--आईएएनएस
एसकेके/एएनएम
Must Read: देशभर में आज सामने आए कोरोना के 15 हजार से ज्यादा केस, राजस्थान में कुछ ऐसा है हाल
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.