झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: नहाते समय नदी में पैर फिसला और डूब गई तीन बालिकाएं
झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी में एक और बड़ा हादसा हो गया। यहां 3 छात्राओं के नदी में डूबने की खबर है। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई है जबकि, दो को बचा लिया गया है

झालावाड़ । राजस्थान के झालावाड़ जिले में कालीसिंध नदी में एक और बड़ा हादसा हो गया। यहां 3 छात्राओं के नदी में डूबने की खबर है। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई है जबकि, दो को बचा लिया गया है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नहाते समय पैर फिसला
जानकारी के अनुसार, राजस्थान-एमपी की सीमा पर स्थित सोयतकलां में गांव की तीन बालिकाएं कालीसिंध नदी में नहाते समय पैर फिसलने से डूब गई। इनकी उम्र 16 से 17 साल बताई जा रही है। तीनों बालिकाओं को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जिनमें से दो को तो बचा लिया गया लेकिन एक बालिका तमन्ना मेघवाल मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Watch Video: मुंबई में वृद्ध महिला के साथ मारपीट का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज
परिजनों के साथ गई थी नदी पर नहाने
जानकारी में सामने आया है कि, वराही गांव के माता मंदिर के पास से बहने कालीसिंध नदी पर अपने परिजनों के साथ नहाने के लिए गई थी तभी ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है िकइस दौरान एक बहन का पैर पिसल गया तो दोनों बहनों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे भी पानी में डूबती चली गई।
ये भी पढ़ें:- हैवान पिता की हैवानिय! : तीन बच्चों को आइसक्रीम में चूहे मारने का जहर मिलाकर खिलाया, मां के उड़े होश
Must Read: हजारों उधारी के लाखों लौटाए, फिर भी कर्जदार, नहीं चुका पाने पर छेड़खानी का मुकदमा
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.