नोएडा: सोसाइटी में गार्ड से बदतमीजी करने वाली महिला हिरासत में
नोएडा पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से अभ्रद्र व्यवहार कर रही थी, वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा महिला (भाव्या रॉय) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

नई दिल्ली | नोएडा के एक सोसाइटी में एक गार्ड से बदतमीजी करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो दरवाजा देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आई। हालांकि नोएडा पुलिस नें मामले का संज्ञान लेते हुए महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
नोएडा पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला थाना सेक्टर-126 क्षेत्रांतर्गत जेपी विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से अभ्रद्र व्यवहार कर रही थी, वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा महिला (भाव्या रॉय) के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
The accused woman who misbehaved with the security personnel in Jaypee Wish Town, Noida, has been sent to judicial custody for 14 days. pic.twitter.com/SE2u1fsXE8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2022
महिला का वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है। वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का है। वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है।
हालांकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का उपयोग करती सुनाई दे रही हैं और बार बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है। महिला की लगातार बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
Must Read: प्रधानमंत्री ने 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र किए समर्पित
पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.