मनोरंजन: सिकंदर खेर ने पूरा किया देव पटेल निर्देशित मंकी मैन का पैचवर्क

देव ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर फिल्म भी लिखी है। सिकंदर और देव ने मुंबई में फिल्म के कुछ लंबित ²श्यों की शूटिंग पूरी की।

सिकंदर खेर ने पूरा किया देव पटेल निर्देशित मंकी मैन का पैचवर्क
Sikandar Kher wraps up patchwork of Dev Patel-directed American film Monkey Man
मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सिकंदर खेर ने अपनी अमेरिकी फिल्म मंकी मैन की शूटिंग का बाकी बचा काम भी पूरा कर लिया है। खेर को आर्या ड्रामा सीरीज में दौलत की भूमिका निभाने के लिए काफी सराहना मिली थी। फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के देव पटेल द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है।

देव ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर फिल्म भी लिखी है। सिकंदर और देव ने मुंबई में फिल्म के कुछ लंबित ²श्यों की शूटिंग पूरी की।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, सिकंदर ने कहा, मंकी मैन एक एक्शन थ्रिलर हैं। हमने पहले ही फिल्म के मुख्य भाग की शूटिंग पूरी कर ली थी, लेकिन कुछ अंश बाकी थे।

शूटिंग इतनी लो प्रोफाइल क्यों थी, इस पर उन्होंने कहा, हमने इसे चुपचाप शूट किया क्योंकि यह छोटा था और हम जल्द ही इसे पूरा करना चाहते थे। और ये जल्द ही समाप्त हो गई। यह एक रोमांचक फिल्म होने जा रही है।

फिल्म में शोभिता धूलिपाला भी हैं और नेटफ्लिक्स ने फिल्म के विश्वव्यापी अधिकार खरीदे हैं।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी

Must Read: ईशान खट्टर और अन्नया पांडे की फिल्म 'खाली-पीली' का लव सांग हुआ रिलीज

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :