खेल: डूरंड कप: बेंगलुरु एफसी का दावा, उनके एक खिलाड़ी के साथ किया गया नस्लीय दुर्व्यवहार
कथित घटना मंगलवार को कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम की है। बेंगलुरू एफसी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने उठाया है।
क्लब ने एक बयान में कहा, बेंगलुरु एफसी को मंगलवार शाम को हुए डूरंड कप मैच के दौरान सामने वाली टीम के एक खिलाड़ी द्वारा हमारे एक खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी की गई।
बयान में कहा गया, हम इस मामले में संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमारा संदेश साफ है कि भेदभाव की कहीं कोई जगह नहीं है। फुटबॉल सभी के लिए है।
बेंगलुरू एफसी ने डूरंड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए इंडियन एयर फॉर्स को 4-0 से हराया। द ब्लूज के लिए रॉय कृष्णा (9वें मिनट), सुनील छेत्री (23वें मिनट), फैसल अली (71वें मिनट) और शिव शक्ति (93वें मिनट) ने गोल किए।
अगले मंगलवार को आईएसएल की साथी टीम एफसी गोवा के खिलाफ मैदान पर लौटने से पहले साइमन ग्रेसन की टीम एक सप्ताह से ब्रेक पर है।
आरजे/आरआर
Must Read: सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.