रोमांटिक ड्रामा थिरुचित्रम्बलम: प्रभु देवा, एस.जे. सूर्या ने थिरुचित्रम्बलम में की धनुष की तारीफ
एस.जे. सूर्या ने ट्वीट किया, ब्रम्मांडम मट्टम जयपदिल्लै इमोशन-धन जैक्कुम (प्रोजेक्ट की विशालता इसे जीत नहीं दिलाती है। इमोशन ही आखिरकार जीतता है।) एक बार फिर धनुष के. राजा सर के थिरुचित्रम्बलम से साबित हुआ।
चेन्नई । मिथुन आर. जवाहर की रोमांटिक ड्रामा थिरुचित्रम्बलम, जिसमें अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में हैं, की तमिल फिल्म के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक प्रभु देवा और एस.जे. सूर्या ने जम कर प्रशंसा की है।
प्रभु देवा और सूर्या दोनों ने ट्विटर पर थिरुचित्रम्बलम की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
एस.जे. सूर्या ने ट्वीट किया, ब्रम्मांडम मट्टम जयपदिल्लै इमोशन-धन जैक्कुम (प्रोजेक्ट की विशालता इसे जीत नहीं दिलाती है। इमोशन ही आखिरकार जीतता है।) एक बार फिर धनुष के. राजा सर के थिरुचित्रम्बलम से साबित हुआ।
“Brammandam mattum jaipadhillai emotion-dhan jaikkum” Once again proved by @dhanushkraja sir’s THIRUCHITRAMBALAM @anirudhofficial sir ???????????? congrats @sunpictures ????????????and team for the BB …. & I have to say @offbharathiraja sirrrr U r simply superb sir????
— S J Suryah (@iam_SJSuryah) August 21, 2022
बधाई हो सन पिक्च र्स और टीम को ब्लॉकबस्टर के लिए। मेरा कहना है कि भारतीराजा सर आप बहुत ही शानदार हैं।
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
प्रभु देवा ने ट्वीट किया, थिरुचित्रम्बलम फिल्म देखी। शानदार, मनोरंजक और बहुत ही मार्मिक।
18 अगस्त को रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म सिनेमाघरों में तेजी से कारोबार कर रही है, इसे अच्छी समीक्षा और अच्छी शुरूआत मिली है।
Must Read: सिया के निर्देशक ने फिल्म को बताया लचीलेपन और धैर्य की कहानी
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.