कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक: साल 2021 में पहली बार 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1300 पार, 12 दिन में 9500 नए मरीज संक्रमित

प्रदेश में लोगों की लापरवाही के चलते महज 10 दिनों में ही कोरोना के मरीज तीन गुणा बढ़ गए। गुरुवार को प्रदेश में इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा 1,350 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। 21 मार्च को 476 केस मिले थे।

साल 2021 में पहली बार 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1300 पार, 12 दिन में 9500 नए मरीज संक्रमित

जयपुर। 
राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। प्रदेश में लोगों की लापरवाही के चलते महज 10 दिनों में ही कोरोना के मरीज तीन गुणा बढ़ गए। गुरुवार को प्रदेश में इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा 1,350 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। 21 मार्च को 476 केस मिले थे। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 242 कोरोना पॉजिटिव, कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 और डूंगरपुर में 100 लोग कोरोना की चपेट में आए। 4 लोगों की मौत भी हुई। प्रदेश में पिछले 12 दिनों में 9,551 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं। अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,563 हो गई है। राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 3,34,499 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2,822 मौत हुई है।

जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और डूंगरपुर में कोरोना 100 पार
प्रदेश में गुरुवार को 5 जिलों में कोरोना के मरीज 100 से अधिक आए है। इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 242 तो कोटा में 139 मरीज मिले है। वहीं उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 और डूंगरपुर में 100 कोरोना के नए मरीज मिले है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अचानक हरकत में आ गया। वहीं  प्रशासन ने सख्ती शुरू कर ​दी है। इन शहरों के अलावा अजमेर में 90, अलवर में 46, बांसवाड़ा में 10, बारां में 20, बाड़मेर में 9, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 33, बूंदी में 8, चित्तौड़गढ़ में 91, चुरू में 3 और धौलपुर में 3, श्रीगंगानगर में 15, हनुमानगढ़ में 28, जैसलमेर में शून्य, जालोर में 3, झालावाड़ में 25, झुंझुनूं में 1, करौली में 5, नागौर में 19, पाली में 9, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 85, सवाईमाधोपुर में 3, सीकर में 30, सिरोही में 31, टोंक में 4 केस सामने आए।

राजधानी का वैशाली नगर और झोटवाड़ा बना हॉटस्पॉट
जयपुर में गुरुवार को 242 केस सामने आए। इनमें वैशाली नगर में 18, टोंक रोड पर 10, सांगानेर में 11, मानसरोवर में 19, मालवीय नगर में 28, झोटवाड़ा में 18, दुर्गापुरा में 10, सी स्कीम में 10 केस सामने आए। इसके अलावा आदर्श नगर में 6, अजमेर रोड पर 8, आमेर में 2, अजमेर रोड पर 1, बनीपार्क में 7, चाकसू में 3, चौड़ा रास्ता में 3, सिविल लाइंस में 4, दूदू में 2, ईदगाह में 1, गांधी नगर में 2, घाटगेट में 2, गोपालपुरा में 1, हरमाडा में 1, जगतपुरा में 9, जयसिंहपुरा खोर में 1, जामडोली में 2, जमवारामगढ़ में 2, जवाहर नगर में 7, कोटपूतली में 18, लालकोठी में 5, मोतीडूंगरी रोड पर 3, एमआई रोड पर 1, मुरलीपुरा में 1, प्रताप नगर में 9, राजापार्क में 2, रामबाग में 1, शाहपुरा में 2, शास्त्री नगर में 2, सिरसी में 1, सोढाला में 8, तिलक नगर में 2, टोंक फाटक में 5, ट्रांसपोर्ट नगर में 1, विद्याधर नगर में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

Must Read: सिरोही के सिन्द्रथ का भोपा मोती रेबारी का बेटा नाबालिग से रेप मामले में काट रहा है जेल, तंत्र विद्या से डराकर भोपा और इसके बेटे लोगों से हड़प रहे है लाखों रुपए

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :