मात्र 53 गेंदों में शतक: विराट कोहली ने मचाया गदर, मात्र 64 गेंदों में ठोक दिए नाबाद 122 रन, सबसे ज्यादा शतक के मामले में दूसरे स्थान पर आए

कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में काफी लंबे समय बाद विराट पारी खेलते हुए मात्र 64 गेंदों में नाबाद 122 रन ठोक कर गदर मचा दिया। इस दौरान कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। कोहली ने मात्र 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 

विराट कोहली ने मचाया गदर, मात्र 64 गेंदों में ठोक दिए नाबाद 122 रन, सबसे ज्यादा शतक के मामले में दूसरे स्थान पर आए

नई दिल्ली | टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर से खुद को साबित करते हुए दिखा दिया है कि अब भी वे विराट है। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में काफी लंबे समय बाद विराट पारी खेलते हुए मात्र 64 गेंदों में नाबाद 122 रन ठोक कर गदर मचा दिया। इस दौरान कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। कोहली ने मात्र 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 

ये भी पढ़ें:- NDRF टीम मौके पर : दिल्ली के आजाद मार्केट में धमाके के साथ गिरी चार मंजिला इमारत, कई लोग दबे, बचाव-राहत कार्य जारी

1021 दिन और 83 पारियां के बाद मिला ये शतक
इस मैंच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए विराट ने न सिर्फ अफगानिस्तान से 101 रनों की बड़ी जीत इंडिया को दिलाई अपितु अपने उन सभी आलोचकों का भी मुंह बंद कर दिया, जो उन पर आक्रामक हो रहे थे। हालांकि, विराट को इस ताबड़तोड़ शतक के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ा। विराट कोहली को ये अन्तर्राष्ट्रीय शतक बनाने के लिए 1021 दिनों तक लंबा इंतजार करना पड़ा। विराट इस दौरान 83 पारियां खेल चुके थे लेकिन उनके खाते में शतक नहीं जुड़ रहा था। इससे पहले उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बना था। तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों शतकीय पारी खेली थी।

सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
इस शतक को लगाने के बाद कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां एवं टी20 इंटरनेशल में पहला शतक बनाया। कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है। इसी के साथ कोहली टी20 इंटरनेशल में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

ये भी पढ़ें:-  जानें कार्यक्रम का शेड्यूल: आज राजस्थान पधारेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा होगी चाकचौंबद, तनोट माता मंदिर में करेंगे दर्शन

Must Read: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में '600 क्लब' में शामिल हुए

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :