Jamuwaydham पहुंची धार्मिक वाहन यात्रा : जमुवाय माता फाउंडेशन के नेतृत्व में संत महात्माओं के मार्ग दर्शन में सर्व समाज की धार्मिक वाहन यात्रा पहुंची जमुवायधाम
श्री जमुवाय माता फाउंडेशन के तत्वावधान और बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ जी महाराज के सानिध्य में झोटवाड़ा से लेकर ग्राम जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माताजी के मंदिर तक एक दिवसीय सर्व समाज की धार्मिक यात्रा निकाली गई।
जयपुर। श्री जमुवाय माता फाउंडेशन के तत्वावधान और बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ जी महाराज के सानिध्य में झोटवाड़ा से लेकर ग्राम जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माताजी के मंदिर तक एक दिवसीय सर्व समाज की धार्मिक यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम संयोजक एवं राजपूत सभा जयपुर देहात अध्यक्ष मोती सिंह सांवली ने बताया कि धार्मिक यात्रा को सुबह 7:00 बजे झोटवाड़ा स्थित बड़ पिपली बालाजी धाम के महंत परमेंद्रनाथ महाराज ने शंख बजाकर शुभारंभ किया।
धार्मिक यात्रा में शामिल संत—महात्माओं के साथ भक्तजनों ने आमेर के ओंकारेश्वर महादेव में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की।
इसके बाद यात्रा ग्राम जमवारामगढ़ स्थित जमुवाय माताजी मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने जमुवाय माताजी के ध्वज की पूजा अर्चना की।
इस दौरान जमुवाय माताजी की फूल बंगला के साथ विशेष झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में 1500 चौपहिया वाहन व करीब 6000 श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए।
श्री जमुवाय माताजी फाउंडेशन के सदस्यों ने साधु संतों को श्रीफल एवं चादर ओड़कर सम्मान किया। आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुऔ ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान जमुवाय माताजी फाउंडेशन के अध्यक्ष शंकर सिंह खंगारोत के साथ, राम सिंह चंदलाई, शंकर सिंह मनोहर, राम सिंह उदयपुरिया, भवानी सिंह मूंडरू, तेजपाल सिंह, भंवर सिंह किशनमानपुरा , बेरीसाल सिंह तारपुरा ,हनुमान सिंह नांगल भरडा ,गजेंद्र सिंह खंगारोत, जेठू सिंह आष्टी ,लक्ष्मण सिंह गावली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Must Read: सिद्ध योग में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक
पढें अध्यात्म खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.