Smajwadi Party Crisis: सपा ने दिया गठबंधन छोड़ने वाला पत्र! राजभर बोले- सपा ने दिया तलाक, हमने किया कबूल
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से यूपी की राजनीतिक सियासत को गरमा दिया है। यूपी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से चल रही चाचा शिवपाल यादव व ओमप्रकाश राजभर की खींचतान एक बार फिर से सामने आई है।
लखनऊ | अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से यूपी की राजनीतिक सियासत को गरमा दिया है। यूपी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से चल रही चाचा शिवपाल यादव व ओमप्रकाश राजभर की खींचतान एक बार फिर से सामने आई है। समाजवादी पार्टी की ओर से शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें दोनों को गठबंधन छोड़ने के संकेत दिए गए हैं।
सपा ने दिया तलाक और हमने किया कबूल
समाजवादी पार्टी की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान सामने आया है। उन्होंने कि, आज समाजवादी पार्टी ने तलाक दिया है और हमने इसे कबूल कर लिया है। अब हमारी प्राथमिकता में बहुजन समाजवादी पार्टी है। समाजवादी पार्टी के साथ मैं अति पिछड़ा, अति दलित, वंचित समाज की लड़ाई लड़ने के लिए गया था। किसी के सुर में सुर मिलाने नहीं।
समाजवादी पार्टी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और SBSP प्रमुख ओ.पी. राजभर को पत्र जारी करते हुए कहा, "... अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतन्त्र हैं।" pic.twitter.com/sn8fEtFHux
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
ऐसे पैदा हो गए दोनों के बीच मतभेद
आपको बता दें कि, हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को लेकर कहा था कि, अखिलेश को एसी कमरों से बाहर निकलना चाहिए। जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि सपा को किसी की सलाह की आवश्यकता नहीं है। तभी से दोनों के बीच मतभेद और भी बढ़ गए थे। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देते हुए वोट दिया था। जिससे सपा उनसे नाराज चल रही थी।
आज उन्होंने(समाजवादी पार्टी) तलाक दिया है, हमने कबूल कर लिया है और अब हमारी प्राथमिकता में बहुजन समाजवादी पार्टी है। समाजवादी पार्टी के साथ मैं अति पिछड़ा, अति दलित, वंछित समाज की लड़ाई लड़ने के लिए गया था: SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर, लखनऊ pic.twitter.com/d9tMHlrSeS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
Must Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोरोना रिव्यू मीटिंग में देश का दिया T—3 का मंत्र
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.