प्रदेश में बेहतर होगा सड़कों का तंत्र: जालोर-सिरोही में 77 करोड़ रुपए से सुदृढ़ होगी सड़कें, केंद्र ने प्रदेश को अतिरिक्त 1300 करोड़ रुपए किए स्वीकृत

प्रदेश में अब सड़कों का तंत्र पहले से और बेहतर नजर आएगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निधि के अंतर्गत राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा उच्च स्तरीय पुल, आरओबी निर्माण कार्य के लिए 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है। 

जालोर-सिरोही में 77 करोड़ रुपए से सुदृढ़ होगी सड़कें, केंद्र ने प्रदेश को अतिरिक्त 1300 करोड़ रुपए किए स्वीकृत

जयपुर।
प्रदेश में अब सड़कों का तंत्र पहले से और बेहतर नजर आएगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निधि के अंतर्गत राज्यमार्ग एवं मुख्य जिला सड़कों के नवीनीकरण, चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा उच्च स्तरीय पुल, आरओबी निर्माण कार्य के लिए 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया है। जानकारी के मुताबिक निधि के तहत 2031.83 करोड़ रुपए से 1600 कि.मी के कार्यों की स्वीकृति जारी की गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के प्रयासों के बाद सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 1300 करोड़ रुपए  की अतिरिक्त स्वीकृति जारी की हैं। इस निधि के अंतर्गत जालौर में 56.50 करोड़ तो सिरोही में 21.20 करोड़ रुपए की लागत से ये कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा अलवर में 70.74 करोड़, चूरू में 80.06 करोड़, जयपुर में 67.66 करोड़, जोधपुर में 69.33 करोड़, पाली में 56.26 करोड़, कोटा में 59.26 करोड़, बांसवाडा में 68.24 करोड़, , बीकानेर में 98.09 करोड़, सीकर में 100.90 करोड़, बूंदी में 117.48 करोड़, झालावाड में 234.41 करोड़, नागौर में 99.60 करोड़, झुंझुनंू में 79.00 करोड़, हनुमानगढ में 112.00 करोड़, जैसलमेर में 35.40 करोड़, उदयपुर में 53.38 करोड़, भीलवाडा में 27.15 करोड़, राजसमंद में 18.60 करोड़, चित्तौडगढ़ में 19.13 करोड़, प्रतापगढ़ में 15 करोड़, भरतपुर में 34.18 करोड़, बाडमेर में 37.60 करोड़, दौसा में 49.75 करोड़, धोलपुर में 8 करोड़, करौली में 94 करोड़, टोंक में 234.10 करोड़ और बांरा में 14.54 करोड़ रुपए लागत से कार्य होंगे। इस तरह 29 जिलों में 2031.83 करोड़ रुपए लागत से कार्य धरातल पर उतरेंगे। इन कार्यों में 76 कार्य की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण 2021-22 में की गई थी। राज्य के विकास एवं आर्थिक प्रगति के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 29 कार्यों  राशि 678 करोड़ से इसी माह शुरू किये जा रहे हैं। शेष 51 कार्य सितंबर के अंत तक शुरू हो जायेंगे।

Must Read: रोटी कमाने गुजरात गए फुटपाथ  पर सो रहे 15 राजस्थानियों को डम्पर ने कुचला, कई घायल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :